जुबिली न्यूज डेस्क
भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर इन दिनों पड़ोसी देश श्रीलंका के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके और प्रधानमंत्री हरिनी अमरासूर्या से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों और आपसी सहयोग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।

विदेश मंत्री जयशंकर ने चक्रवाती तूफान ‘दित्वाह’ से हुए नुकसान के बाद श्रीलंका को भारत की ओर से बड़ी मदद का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि ‘ऑपरेशन सागर बंधु’ के तहत भारत, श्रीलंका को 45 करोड़ अमेरिकी डॉलर का रीकंस्ट्रक्शन पैकेज देने के लिए प्रतिबद्ध है।
जयशंकर के मुताबिक इस पैकेज में सड़क, रेलवे और पुलों की कनेक्टिविटी बहाल करना, पूरी तरह से नष्ट और आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए घरों का पुनर्निर्माण, स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में सहयोग के साथ-साथ कृषि क्षेत्र को समर्थन देना शामिल है।
गौरतलब है कि नवंबर के अंत में आए चक्रवाती तूफान दित्वाह ने श्रीलंका में भारी तबाही मचाई थी। श्रीलंका के डिजास्टर मैनेजमेंट सेंटर के अनुसार, इस प्राकृतिक आपदा में 150 से अधिक लोगों की मौत हुई थी, जबकि 20 हजार से ज्यादा घर पूरी तरह नष्ट हो गए थे। इसके अलावा एक लाख से अधिक लोगों को सरकारी राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी थी।
भारत की इस सहायता को श्रीलंका के पुनर्निर्माण प्रयासों में अहम माना जा रहा है और इससे दोनों देशों के बीच मानवीय और रणनीतिक सहयोग और मजबूत होने की उम्मीद है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
