Monday - 22 December 2025 - 11:54 AM

टीएमसी से निष्कासित विधायक हुमायूं कबीर आज लॉन्च करेंगे नई पार्टी, नाम होगा…

जुबिली न्यूज डेस्क

कोलकाता/ पश्चिम बंगाल की राजनीति में आज बड़ा घटनाक्रम देखने को मिलेगा। तृणमूल कांग्रेस (TMC) से निष्कासित विधायक हुमायूं कबीर आज, 22 दिसंबर, अपनी नई राजनीतिक पार्टी की औपचारिक घोषणा करेंगे। उनकी पार्टी का नाम जनता उन्नयन पार्टी होगा। हुमायूं कबीर का दावा है कि उन्हें जनता का भारी समर्थन प्राप्त है।

हुमायूं कबीर अल्पसंख्यक बहुल मुर्शिदाबाद जिले की भरतपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं। वह लंबे समय से तृणमूल कांग्रेस से जुड़े रहे हैं, लेकिन हाल ही में पार्टी से निलंबन के बाद उन्होंने नया राजनीतिक रास्ता चुनने का फैसला किया।

 मिर्जापुर से करेंगे नई पार्टी का ऐलान

हुमायूं कबीर आज अपनी नई पार्टी की घोषणा मिर्जापुर से करेंगे, जो बेलडांगा के काफ़ी नज़दीक स्थित है। इसी क्षेत्र में उनकी ओर से प्रस्तावित बाबरी मस्जिद स्थल भी बताया जा रहा है, जिसे लेकर पहले से ही राजनीतिक चर्चाएं तेज हैं।

टीएमसी और बीजेपी विरोधी दलों से एकजुट होने की अपील

हुमायूं कबीर ने तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) दोनों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सभी टीएमसी और बीजेपी विरोधी दलों से उनके साथ आने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य पश्चिम बंगाल में मौजूदा टीएमसी सरकार को सत्ता से हटाना है, लेकिन यह भी सुनिश्चित करना है कि बीजेपी को सत्ता में आने का मौका न मिले

 पीएम मोदी को लेकर क्या बोले हुमायूं कबीर

हुमायूं कबीर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा,“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सबसे बड़े नेता हैं और हमें उनका सम्मान करना चाहिए। वह सबसे बड़े संवैधानिक पद पर हैं। मैं एक आम इंसान हूं, मेरी उनसे कोई तुलना नहीं हो सकती।”उन्होंने यह भी कहा कि वह पिछले 43 वर्षों से राजनीति में सक्रिय हैं।

 ‘पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी की हैं रैलियां’

हुमायूं कबीर ने दावा किया कि उन्होंने पहले भी कई बड़ी रैलियां आयोजित की हैं।“मैंने जिला पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी रैलियां की हैं और बरहामपुर में लाखों लोगों को इकट्ठा किया है।”

उन्होंने बताया कि वे पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ भी रैलियां कर चुके हैं, जब वह वित्त, रक्षा और विदेश मंत्री जैसे अहम पदों पर थे।

ये भी पढ़ें-टेकऑफ के तुरंत बाद दिल्ली लौटी एयर इंडिया की फ्लाइट, इंजन में आई खराबी

‘बीजेपी और टीएमसी दोनों के खिलाफ चुनाव लड़ूंगा’

चुनावी रणनीति पर बोलते हुए हुमायूं कबीर ने स्पष्ट किया कि“फिलहाल मैं बीजेपी और टीएमसी—दोनों के खिलाफ चुनाव लड़ूंगा।” उन्होंने यह भी कहा कि अगर कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टी या ISF जैसी पार्टियां बीजेपी और टीएमसी के खिलाफ लड़ना चाहें, तो वे उनके साथ गठबंधन कर सकती हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com