जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली: दिल्ली से मुंबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-887 को सोमवार को टेकऑफ के तुरंत बाद आपात स्थिति में दिल्ली वापस लौटना पड़ा। उड़ान के दौरान विमान के दाहिने इंजन में तकनीकी खराबी सामने आई, जिसके बाद पायलटों ने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए एयर टर्नबैक (Air Turnback) का फैसला लिया। विमान की सुरक्षित लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित उतार लिया गया।

टेकऑफ के बाद कैसे सामने आई तकनीकी खराबी
सूत्रों के मुताबिक, टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद जब विमान के फ्लैप्स रिट्रैक किए जा रहे थे, उसी दौरान फ्लाइट क्रू को दाहिने इंजन में ऑयल प्रेशर कम होने की चेतावनी मिली।
कुछ ही पलों में इंजन का ऑयल प्रेशर पूरी तरह शून्य हो गया, जिससे संभावित तकनीकी खतरे की स्थिति बन गई।
पायलटों ने लिया एयर टर्नबैक का फैसला
अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों के तहत पायलटों ने तुरंत विमान को दिल्ली लौटाने का निर्णय लिया। सभी मानक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए विमान को सुरक्षित रूप से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड कराया गया।
एयर इंडिया का आधिकारिक बयान
एयर इंडिया ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि“फ्लाइट को स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) के अनुसार वापस लाया गया। लैंडिंग पूरी तरह सुरक्षित रही और किसी भी यात्री या क्रू मेंबर को कोई नुकसान नहीं हुआ।”
तकनीकी जांच जारी, विमान ग्राउंडेड
एयर इंडिया के अनुसार, विमान Boeing 777-300ER (VT-ALS) की विस्तृत तकनीकी जांच की जा रही है।
प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि पिछले रिकॉर्ड में इंजन ऑयल खपत से जुड़ी कोई असामान्यता दर्ज नहीं थी।
फिलहाल एहतियातन विमान को ग्राउंडेड रखा गया है और सभी आवश्यक जांच पूरी होने के बाद ही इसे दोबारा उड़ान सेवा में शामिल किया जाएगा।
ये भी पढ़ें-परिवार नहीं चाहिए तो संन्यासी बनें, लिव-इन पर मोहन भागवत की दो टूक
यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता
इस घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई, जिससे एक बार फिर यह साबित होता है कि एविएशन इंडस्ट्री में सुरक्षा प्रोटोकॉल प्रभावी ढंग से लागू किए जाते हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
