Monday - 22 December 2025 - 8:39 AM

हिजाब विवाद पर नीतीश की चुप्पी, एयरपोर्ट पर सवालों से बचते दिखे CM

जुबिली स्पेशल डेस्क

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर महिला डॉक्टर के हिजाब से जुड़े मामले को लेकर सुर्खियों में हैं। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन पर महिला डॉक्टर का हिजाब खींचने का आरोप लगा है। वीडियो सामने आते ही विपक्षी दलों और कई सामाजिक संगठनों ने नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री से माफी की मांग की है।

दिल्ली रवाना हुए नीतीश कुमार

विवाद के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर रवाना हुए। दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने पर जब मीडिया ने उनसे हिजाब विवाद को लेकर सवाल पूछे, तो वे जवाब देने से बचते नजर आए। मीडिया ने पूछा कि महिला डॉक्टर का हिजाब क्यों खींचा गया और क्या वे इस मामले में माफी मांगेंगे, लेकिन मुख्यमंत्री ने किसी भी सवाल का सीधा उत्तर नहीं दिया।

मुस्कान और हाथ जोड़कर निकल गए

एयरपोर्ट पर नीतीश कुमार ने सिर्फ हल्की मुस्कान के साथ हाथ जोड़े और बिना कुछ कहे अपनी गाड़ी में बैठ गए। उनका यह पूरा रवैया कैमरे में कैद हो गया, जिसके बाद वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। इसके बाद लोगों के बीच यह सवाल उठने लगे कि इतने संवेदनशील मुद्दे पर मुख्यमंत्री चुप्पी क्यों साधे हुए हैं।

कैमरे के सामने भी नहीं दी प्रतिक्रिया

दिल्ली पहुंचने के बाद भी मुख्यमंत्री का रुख नहीं बदला। एबीपी न्यूज द्वारा हिजाब विवाद पर सवाल पूछे जाने पर भी नीतीश कुमार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और कैमरे के सामने शांत रहते हुए आगे बढ़ गए।

विपक्ष ने उठाए सवाल

मुख्यमंत्री की खामोशी को लेकर सियासी हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। विपक्ष का कहना है कि यह मामला महिलाओं के सम्मान और धार्मिक भावनाओं से जुड़ा है, ऐसे में मुख्यमंत्री को खुलकर अपनी बात रखनी चाहिए। वहीं, समर्थकों का दावा है कि इस पूरे मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है।

आधिकारिक बयान का इंतजार

फिलहाल हिजाब विवाद को लेकर नीतीश कुमार की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन उनकी चुप्पी ने इस मुद्दे को और अधिक राजनीतिक और सामाजिक बहस का विषय बना दिया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com