जुबिली स्पेशल डेस्क
अमेरिका में जेफरी एपस्टीन से जुड़ा मामला एक बार फिर चर्चा के केंद्र में आ गया है। अमेरिकी न्याय विभाग (DOJ) की आधिकारिक सार्वजनिक वेबसाइट से एपस्टीन केस से जुड़े कई अहम दस्तावेज अचानक हटा दिए गए हैं। इस घटनाक्रम के बाद यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या यह महज एक तकनीकी चूक है या फिर किसी संवेदनशील जानकारी को सार्वजनिक होने से रोकने की कोशिश।
जानकारी के मुताबिक, ये फाइलें एक दिन पहले ही वेबसाइट पर अपलोड की गई थीं, लेकिन अगले ही दिन वे पूरी तरह से हटा दी गईं। हटाए गए रिकॉर्ड्स में एक ऐसी तस्वीर भी शामिल थी, जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नजर आ रहे थे, जिसने इस पूरे मामले को और ज्यादा सुर्खियों में ला दिया।
किन दस्तावेजों के हटने से बढ़ा विवाद
सार्वजनिक पोर्टल से हटाए गए दस्तावेजों में एपस्टीन की निजी संपत्ति से जुड़ी कई तस्वीरें और फाइलें बताई जा रही हैं। इनमें उसके आवास में मौजूद कलाकृतियों, फर्नीचर और निजी दराज़ों की तस्वीरें शामिल थीं। कुछ तस्वीरों को लेकर यह दावा किया गया कि उनकी प्रकृति आपत्तिजनक थी।
इन फाइलों में एक तस्वीर ऐसी भी थी, जिसमें जेफरी एपस्टीन के साथ डोनाल्ड ट्रंप, उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप और घिसलेन मैक्सवेल दिखाई दे रहे थे। इसी तस्वीर के सार्वजनिक डोमेन से हटने के बाद विवाद और गहरा गया।
न्याय विभाग की चुप्पी से बढ़ीं अटकलें
दस्तावेजों के अचानक हटने के बाद जब अमेरिकी न्याय विभाग से इस संबंध में सवाल किए गए, तो कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया सामने नहीं आई। विभाग की ओर से यह स्पष्ट नहीं किया गया कि फाइलें तकनीकी कारणों से हटाई गईं या जानबूझकर। इस चुप्पी के चलते सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में अटकलों का दौर तेज हो गया है।

पारदर्शिता को लेकर विपक्ष के सवाल
डेमोक्रेटिक पार्टी के कई सांसदों ने इस मुद्दे को लेकर पारदर्शिता पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि इतने संवेदनशील और हाई-प्रोफाइल मामले में दस्तावेजों का इस तरह सार्वजनिक पोर्टल से गायब होना गंभीर चिंता का विषय है। सांसदों ने विशेष रूप से उस तस्वीर को लेकर चिंता जताई है, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप नजर आ रहे थे और जो अब सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है।
क्लिंटन का जिक्र मौजूद, ट्रंप का नाम सीमित
अब तक सार्वजनिक हुए दस्तावेजों में पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और अन्य प्रभावशाली हस्तियों का उल्लेख मिलता है। हालांकि लिखित रिकॉर्ड्स में डोनाल्ड ट्रंप का नाम बहुत कम या लगभग नहीं के बराबर दिखाई देता है। यह तथ्य इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि पहले सामने आए कुछ रिकॉर्ड्स, जैसे एपस्टीन के निजी विमान के उड़ान लॉग, में ट्रंप का नाम दर्ज होने की बात सामने आ चुकी है।
डोनाल्ड ट्रंप पहले भी यह स्पष्ट कर चुके हैं कि उनका जेफरी एपस्टीन के आपराधिक मामलों से कोई संबंध नहीं रहा है और उनके खिलाफ इस मामले में कोई आरोप नहीं हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
