Saturday - 20 December 2025 - 8:47 PM

अवध हास्पिटल, पीआर लीगल जीएसटी, जेबी ग्रुप व कोकाकोला लखनऊ यूनाईटेड सेमीफाइनल में

सिंधी प्रीमियर लीग (एसपीएल) नेशनल लेवल 2025

लखनऊ। अवध हास्पिटल रनर फॉर विक्ट्री, पीआर लीगल जीएसटी (गोरखपुर), जेबी ग्रुप और कोकाकोला लखनऊ यूनाईटेड ने सिंधी प्रीमियर लीग (एसपीएल) नेशनल लेवल 2025 में शनिवार को क्वार्टर फाइनल में प्रभावी  प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित की।
सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया यूथ विंग उत्तर प्रदेश चैप्टर की लखनऊ इकाई एवं समस्त सिंधी पूज्य पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित लीग के मैच आशियाना स्थित मल्टी एक्टिविटी सेंटर मैदान पर खेले जा रहे हैं।

पहले क्वार्टर फाइनल में अवध हास्पिटल रनर फॉर विक्ट्री ने हिल्टन गार्डन 9 स्ट्राइकर्स को 57 रन से हराया। अवध हास्पिटल रनर फॉर विक्ट्री ने करन आडवाणी (37), दीपेश वासवानी (23) व हर्ष खेत्रपाल (नाबाद 20) की पारियों से निर्धारित आठ ओवर में 4 विकेट पर 104 रन बनाए। हिल्टन गार्डन 9 स्ट्राइकर्स से रितेश साधवानी को दो विकेट मिले। जवाब में हिल्टन गार्डन 9 स्ट्राइकर्स 7.5 ओवर में 7 विकेट पर 47 रन ही बना सका। अवध हास्पिटल रनर फॉर विक्ट्री से नितिन बजाज ने चार व निहाल ने दो विकेट चटकाए।
दूसरे क्वार्टर फाइनल में पीआर लीगल जीएसटी (गोरखपुर) ने मैन ऑफ द मैच गौरव तोलानी (2 विकेट, नाबाद 20 रन) के आलराउंड खेल से एडीए आलमबाग रायल्स को 6 विकेट से हराया।
एडीए आलमबाग रायल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 72 रन बनाए। विवेक केशवानी ने सर्वाधिक 37 रन बनाए। जवाब में पीआर लीगल जीएसटी (गोरखपुर) ने 4.2 ओवर में एक विकेट पर 73 रन बनाकर मैच जीत लिया।  अमन खटवानी ने 14 गेंदों पर 1 चौके व 5 छक्के से नाबाद 40 रन और गौरव तोलानी ने नाबाद 20 रन का योगदान किया।
तीसरे क्वार्टर फाइनल में जेबी ग्रुप ने मेरीगोल्ड शिव सखी को 27 रन से शिकस्त दी। जेबी ग्रुप ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवर में पांच विकेट पर 91 रन बनाए।
मैन ऑफ द मैच शुभम ने मात्र 7 गेंदों पर 4 चौके व 2 छक्के से 28 रन की पारी खेली। नितिन लेखवानी ने 16 व सतीश जोतवानी ने 15 रन जोड़े। मेरीगोल्ड शिव सखी से वरुण चैनानी व मोहित सचदेव ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में मेरीगोल्ड शिव सखी पांच विकेट पर 64 रन ही बना सका। नीलेश ने सर्वाधिक 37 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
चौथे क्वार्टर फाइनल में कोकाकोला लखनऊ यूनाईटेड ने मैन ऑफ द मैच कमल मूरजानी (2 विकेट 44 रन) के आलराउंड खेल से एके इंफ्रा यूपी 65(वाराणसी) को सात विकेट से पराजित किया। एके इंफ्रा यूपी 65 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 65 रन बनाए। जवाब में कोकाकोला लखनऊ यूनाईटेड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 5.4 ओवर में एक विकेट पर 72 रन बनाकर मैच जीत लिया। कमल मूरजानी ने 18 गेंदों पर 2 चौके व 4 छक्के से नाबाद 44 रन की आक्रामक पारी खेली जबकि लोकेश खत्री ने 18 रन जोड़े।

आज मैचों के दौरान सिंधी कॉउंसिल ऑफ इंडिया (यूथ विंग) के राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र खत्री सहित संयोजक भीमेश अठवानी, सतेंद्र भवनानी व कपिल सावलानी सहित राहुल अथवानी व पुलकित राजपाल, सिंधी कॉउंसिल ऑफ इंडिया (यूथ विंग) के  प्रवक्ता ओमप्रकाश ओमी एवं अन्य  कार्यकर्ताओं ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com