Saturday - 20 December 2025 - 8:38 PM

मो. शरीफ के अर्धशतक, जीशान की उपयोगी गेंदबाजी से केएसीसी की बड़ी जीत

  • चतुर्थ अधीर दुबे (पूर्व एमएलसी) मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट

लखनऊ। मो.शरीफ (63) के नाबाद अर्धशतक के बाद मैन ऑफ द मैच जीशान अजहर (तीन विकेट) की उपयोगी गेंदबाजी से केएसीसी ने चतुर्थ अधीर दुबे (पूर्व एमएलसी) मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में लाइव टीवी एक्सप्रेस को 119 रन के बड़े अंतर से शिकस्त दी।

आरडीएसओ स्टेडियम पर केएसीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 179 रन का स्कोर बनाया।

निचले क्रम पर मो.शरीफ ने 28 गेंदों पर 12 चौके व एक छक्के से नाबाद 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इससे पहले सैफुल (36) व रिजवान अली (30) ने भी उम्दा बल्लेबाजी की। लाइव टीवी एक्सप्रेस से जावेद खान को दो विकेट की सफलता मिली।

जवाब में लाइव टीवी एक्सप्रेस 15.4 ओवर में 7 विकेट पर 60 रन ही बना सका। टीम से मो.फैसल (20) व जावेद खान (16) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके। केएसीसी से मैन ऑफ द मैच जीशान अजहर ने तीन व आलम जॉन ने दो विकेट की सफलता पाई।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com