जुबिली स्पेशल डेस्क
टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ माने जाने वाला आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 अगले साल फरवरी–मार्च में खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से होगी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस वैश्विक टूर्नामेंट के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का आधिकारिक ऐलान कर दिया है।
टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, जबकि अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है। चयन में कई बड़े फैसले देखने को मिले हैं। शुभमन गिल और जितेश शर्मा को इस बार टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले ईशान किशन और रिंकू सिंह की टीम में वापसी हुई है।
हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले ईशान किशन को उनकी शानदार फॉर्म का इनाम मिला है। बीसीसीआई ने टीम चयन में भारतीय और श्रीलंकाई परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए संतुलित स्क्वॉड चुना है।
2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम
- बल्लेबाज (4):सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह
- विकेटकीपर (2): संजू सैमसन, ईशान किशन
- ऑलराउंडर (4):हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल (उपकप्तान)
- गेंदबाज (5): जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
20 टीमों का होगा महासंग्राम
टी20 विश्व कप 2026 में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। भारत को ग्रुप-A में रखा गया है, जहां उसका सामना यूएसए, नामीबिया, नीदरलैंड्स और पाकिस्तान से होगा।
टूर्नामेंट के मुकाबले भारत और श्रीलंका के विभिन्न वेन्यू पर खेले जाएंगे। भारत के पांच और श्रीलंका के तीन स्टेडियमों में मैच आयोजित होंगे। यदि पाकिस्तान फाइनल में नहीं पहुंचता है, तो खिताबी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
लीग स्टेज में भारत का शेड्यूल
- 7 फरवरी: भारत बनाम यूएसए
- 12 फरवरी: भारत बनाम नामीबिया
- 15 फरवरी: भारत बनाम पाकिस्तान
- 18 फरवरी: भारत बनाम नीदरलैंड्स
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
