Saturday - 20 December 2025 - 11:28 AM

घने कोहरे का कहर: दिल्ली-NCR में येलो अलर्ट, 32 ट्रेनें लेट, 100+ फ्लाइट्स र

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में आज दिन की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई, जिससे सुबह के समय दृश्यता बेहद कम हो गई। हालात को देखते हुए मौसम विभाग ने लो विज़िबिलिटी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। कोहरे का असर सड़क, रेल और हवाई यातायात तीनों पर साफ नजर आ रहा है।

रेल सेवाएं बुरी तरह प्रभावित, 32 ट्रेनें देरी से

घने कोहरे का सबसे ज्यादा असर रेल यातायात पर पड़ा है। अब तक 32 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। प्रमुख ट्रेनों की स्थिति इस प्रकार है—

  • प्रयागराज एक्सप्रेस (12417) – 4 घंटे 2 मिनट लेट
  • रीवा–आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस (12427) – 3 घंटे 10 मिनट लेट
  • नई दिल्ली–बनारस मंदिर वंदे भारत एक्सप्रेस (22436) – 30 मिनट लेट
  • नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस (12309) – करीब 4 घंटे लेट
  • इलाहाबाद–नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस (12275) – करीब 4 घंटे लेट
  • आनंद विहार टर्मिनस जनसाधारण एक्सप्रेस (13257) – 40 मिनट लेट
  • बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12565) – लगभग 5 घंटे लेट
  • संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस (12393) – 4 घंटे 30 मिनट लेट
  • कालिंदी एक्सप्रेस (14117) – 3 घंटे 2 मिनट लेट
  • कैफियत एक्सप्रेस (12225) – 5 घंटे 40 मिनट लेट
  • न्यू दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस (22823) – 7 घंटे 48 मिनट लेट
  • चंपारण हमसफर एक्सप्रेस (15705) – 6 घंटे 20 मिनट लेट
  • पूजा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12414) – करीब 7 घंटे लेट
  • जम्मू तवी हमसफर एक्सप्रेस (12751) – 3 घंटे 10 मिनट लेट
  • हजरत निजामुद्दीन–गोंडवाना सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22181) – 4 घंटे 14 मिनट लेट
  • सद्भावना एक्सप्रेस (14017) – करीब 5 घंटे 15 मिनट लेट
  • ऊंचाहार एक्सप्रेस (14217) – करीब 9 घंटे लेट
  • पूर्वा एक्सप्रेस (12303) – 5 घंटे 21 मिनट लेट
  • गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12555) – करीब 3 घंटे 30 मिनट लेट
  • पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12801) – करीब 7 घंटे लेट
  • उत्तर भारत के कई राज्यों में कोहरे की मार

उत्तर भारत के कई राज्यों में घना कोहरा और लो-क्लाउड की स्थिति बनी हुई है। पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मेघालय, उत्तर छत्तीसगढ़ और उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश में सुबह से ही दृश्यता बेहद कम दर्ज की गई है।

घने कोहरे की वजह से हवाई यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। दिल्ली एयरपोर्ट पर अब तक 66 आगमन और 63 प्रस्थान उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं। कई विमानों को टैक्सीवे पर लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा,जिससे यात्रियों को घंटों एयरपोर्ट पर फंसे रहना पड़ा।

वहीं, देहरादून एयरपोर्ट ने भी कम विज़िबिलिटी को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है। एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों को सलाह दी है कि यात्रा शुरू करने से पहले अपनी एयरलाइन से उड़ान की स्थिति जरूर जांच लें, क्योंकि फ्लाइट ऑपरेशंस प्रभावित हो सकते हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com