जुबिली स्पेशल डेस्क
देशभर के मोबाइल यूजर्स के लिए एक बार फिर महंगाई की मार पड़ने वाली है। साल 2026 में मोबाइल रिचार्ज प्लान दोबारा महंगे हो सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की कीमतों में 20 प्रतिशत तक बढ़ोतरी कर सकती हैं।
सूत्रों के अनुसार, कुछ चुनिंदा प्लान्स में टैरिफ बढ़ाने की जानकारी पहले ही संबंधित प्राधिकारों को दी जा चुकी है। बीते एक महीने से टेलीकॉम कंपनियां अपने प्लान्स में लगातार बदलाव कर रही हैं, जिसका सीधा असर आम उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ने वाला है। खासतौर पर 5G यूजर्स के लिए रिचार्ज और महंगा हो सकता है। गौरतलब है कि इससे पहले टैरिफ में आखिरी बढ़ोतरी जुलाई 2024 में हुई थी।
2026 में क्यों बढ़ेंगी मोबाइल रिचार्ज कीमतें
रिसर्च फर्म Morgan Stanley की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय टेलीकॉम कंपनियां वर्ष 2026 में अपने टैरिफ में 16 से 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर सकती हैं। इसका मुख्य उद्देश्य कंपनियों की ARPU (Average Revenue Per User) यानी प्रति यूजर औसत कमाई को बढ़ाना है। रिपोर्ट में बताया गया है कि हर दो-तीन साल में टैरिफ बढ़ाने का यह पैटर्न अब टेलीकॉम सेक्टर में आम हो चुका है।
Airtel और Jio के प्लान कितने महंगे हो सकते हैं
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यूजर क्रांति कुमार द्वारा साझा किए गए अनुमानों के अनुसार, एयरटेल का 28 दिन वाला अनलिमिटेड 5G प्लान 319 रुपये से बढ़कर 419 रुपये तक पहुंच सकता है। वहीं, जियो का 1.5GB डेली डेटा वाला 299 रुपये का प्लान 359 रुपये तक महंगा हो सकता है। इसके अलावा, जियो का 349 रुपये वाला 28 दिन का 5G प्लान बढ़कर 429 रुपये होने की संभावना है। इसका मतलब है कि यूजर्स को हर महीने 80 से 100 रुपये ज्यादा खर्च करने पड़ सकते हैं।
Vi के प्लान्स पर भी पड़ेगा असर
वोडाफोन आइडिया (Vi) के ग्राहकों को भी महंगाई से राहत मिलने की उम्मीद कम है। रिपोर्ट के अनुसार, Vi का 28 दिन वाला 1GB डेली डेटा प्लान 340 रुपये से बढ़कर 419 रुपये हो सकता है। वहीं, 56 दिन की वैलिडिटी वाला 2GB डेली डेटा प्लान 579 रुपये से बढ़कर 699 रुपये तक पहुंच सकता है। इससे साफ है कि Vi के मिड-रेंज प्लान्स पर भी टैरिफ हाइक का पूरा असर देखने को मिलेगा।
अक्सर टेलीकॉम कंपनियां प्लान की कीमत सीधे नहीं बढ़ातीं, बल्कि वैलिडिटी घटाकर या बेनिफिट्स कम करके यूजर्स से ज्यादा रकम वसूलती हैं। हाल के महीनों में जियो, एयरटेल, Vi और यहां तक कि BSNL ने भी कई प्रीपेड प्लान्स की वैधता और फायदे बदले हैं। इसका नतीजा यह होता है कि यूजर्स को वही सुविधाएं पाने के लिए बार-बार रिचार्ज करना पड़ता है और कुल खर्च पहले से ज्यादा हो जाता है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
