Friday - 19 December 2025 - 10:56 AM

सीएम योगी से 25 दिग्गज कंपनियों के 45 प्रतिनिधियों की मुलाकात, यूपी में 6500 करोड़ के निवेश प्रस्ताव

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास को लेकर एक बड़ा कदम सामने आया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बृहस्पतिवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में देश-विदेश की 25 प्रतिष्ठित कंपनियों के 45 वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने भेंट की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश में निवेश की संभावनाओं, औद्योगिक वातावरण और भविष्य की विकास योजनाओं पर विस्तृत संवाद करना था।

डब्ल्यूएमजी ग्रुप के नेतृत्व में आया प्रतिनिधिमंडल

राज्य सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार, यह प्रतिनिधिमंडल डब्ल्यूएमजी ग्रुप (WMG Group) के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश पहुंचा था। इसमें

  • वित्त (Finance)

  • ऑटोमोबाइल

  • बैंकिंग

  • बेवरेज

  • फार्मा

जैसे क्षेत्रों से जुड़ी कंपनियों के सीईओ, निदेशक और शीर्ष प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।

यूपी में 6500 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव

बैठक के दौरान उद्योग प्रतिनिधियों ने उत्तर प्रदेश में लगभग 6500 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव पेश किए।
इन प्रस्तावों में शामिल हैं

  • विनिर्माण (Manufacturing)

  • अक्षय ऊर्जा (Renewable Energy)

  • बायो रिफाइनरी

  • फार्मा सेक्टर

  • खाद्य प्रसंस्करण

  • सेवा क्षेत्र

इन परियोजनाओं से बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन होगा और राज्य की आर्थिक गति को नई मजबूती मिलने की उम्मीद है।

सीएम योगी बोले – अब नए उत्तर प्रदेश को जानने का समय

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी उद्योग प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि बीते कई दशकों तक राजनीतिक अस्थिरता और गलत धारणाओं के कारण उत्तर प्रदेश की छवि नकारात्मक बनी रही।

उन्होंने कहा,“अब समय है कि उन पुरानी धारणाओं को पीछे छोड़कर नए उत्तर प्रदेश को समझा जाए।”

कानून-व्यवस्था पर सीएम योगी का बड़ा बयान

सीएम योगी ने कहा,

“पूंजी तभी सुरक्षित रह सकती है जब समाज और राज्य सुरक्षित हों।”

उन्होंने वर्ष 2017 से पहले की स्थिति का उल्लेख करते हुए कहा कि:

  • हर तीसरे दिन दंगे होते थे

  • महीनों तक कर्फ्यू लगता था

  • करीब 50 जिले ऐसे थे जहां सूर्यास्त के बाद बेटियों की सुरक्षा चिंता का विषय थी

  • रंगदारी और गुंडा टैक्स आम बात थी

मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार बनने के पहले दिन ही अराजकता समाप्त करने का संकल्प लिया गया, जिसका परिणाम यह है कि:

  • लगभग 9 वर्षों में एक भी दंगा नहीं हुआ

  • एक दिन का भी कर्फ्यू नहीं लगा

  • प्रदेश आज माफिया मुक्त है

ये भी पढ़ें-यूपी में 2026 में बंपर सरकारी भर्ती: डेढ़ लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी, सीएम योगी ने दी हरी झंडी

निवेश के लिए सुरक्षित और भरोसेमंद यूपी

योगी सरकार के अनुसार, बेहतर कानून-व्यवस्था, स्थिर शासन और उद्योग अनुकूल नीतियों के कारण उत्तर प्रदेश आज देश-विदेश के निवेशकों के लिए एक आकर्षक निवेश गंतव्य बन चुका है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com