एसडीएस टेनिस अकादमी द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में पुरुष एकल व पुरुष युगल के साथ बालक अंडर-14, अंडर-16 व अंडर-18 एकल आयु वर्ग के मुकाबले होंगे। इसके साथ अंडर-12 बालक व बालिका और अंडर-10 बालक में ट्रॉफी व विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे।
एसडीएस के संस्थापक सदस्य पवन सागर ने जानकारी दी कि टूर्नामेंट में एक लाख रुपए की पुरस्कार राशि दांव पर होगी।
इस टूर्नामेंट का प्रायोजक एल्डिको हाउसिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड है। टूर्नामेंट निदेशक गोपाल सिंह बिष्ट होंगे। अधिक जानकारी के लिए हिंद गौरव से मोबाइल ऩ: 7786845595 पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
