जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के घर पर आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर सामने आई खबरों को एक्ट्रेस ने सिरे से खारिज कर दिया है।
हाल के दिनों में यह दावा किया जा रहा था कि उनके बैस्टियन रेस्टोरेंट से जुड़े कथित विवाद के चलते आयकर अधिकारी उनके आवास पर जांच कर रहे हैं, लेकिन अब इन खबरों को पूरी तरह गलत बताया गया है।
शिल्पा शेट्टी की ओर से उनके वकील प्रशांत पाटिल ने एक आधिकारिक बयान जारी कर स्पष्ट किया है कि अभिनेत्री के घर पर किसी भी प्रकार की आयकर छापेमारी नहीं हुई है। वकील ने कहा कि उनकी क्लाइंट के खिलाफ ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की गई है और आयकर विभाग द्वारा की जा रही प्रक्रिया को गलत तरीके से छापेमारी बताया जा रहा है।

प्रशांत पाटिल ने अपने बयान में कहा, “मेरी क्लाइंट शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के खिलाफ किसी भी तरह की आयकर छापेमारी नहीं हुई है। आयकर अधिकारी उनके मामलों में केवल नियमित जांच की प्रक्रिया के तहत काम कर रहे हैं।”
वकील ने आगे चेतावनी देते हुए कहा कि आयकर छापेमारी से जुड़ी अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन लोगों ने सार्वजनिक रूप से इन घटनाओं को कथित आर्थिक अपराध शाखा के मामलों से जोड़ने की कोशिश की है, उन्हें अदालत में इसके कानूनी परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
उन्होंने दोहराया कि शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के घर पर किसी भी प्रकार की आयकर छापेमारी नहीं हुई है और इस तरह की खबरें पूरी तरह भ्रामक हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
