Wednesday - 17 December 2025 - 9:38 PM

IND vs SA : साढ़े तीन घंटे के इंतज़ार के बाद टूटी उम्मीदें, लखनऊ में घने कोहरे के चलते रद्द हुआ टी20 मैच, नहीं हो सका टॉस

जुबिली स्पेशल डेस्क

 भारत और दक्षिण अफ्रीका का चौथा टी20 मैच रद्द हो गया है. धुंध और कोहरे की वजह से मैच बिना टॉस के रद्द करार दे दिया गया है। टॉस का समय 6.30 बजे था. लेकिन भयानक कोहरे के चलते टॉस में देरी हो रही है. मैदान पर अगला निरीक्षण अब रात 9:25 पर किया जाएगा

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मौजूद हजारों क्रिकेट प्रेमियों की आंखों में सिर्फ एक ही सपना था-सूर्यकुमार यादव के चौके-छक्के और शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाज़ी देखना।

दूर-दराज़ से पहुंचे फैंस पूरे जोश और उम्मीद के साथ इकाना स्टेडियम पहुंचे थे, लेकिन घने कोहरे ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया। जैसे-जैसे समय बीतता गया और मैदान पर हलचल नहीं दिखी, वैसे-वैसे उत्साह मायूसी में बदलता चला गया। अंतत: मैच रद्द होने की घोषणा ने स्टेडियम में सन्नाटा और फैंस के चेहरों पर गहरी निराशा छोड़ दी।

पूरे स्टेडियम में दृश्यता बेहद कम होने के कारण अंपायरों ने कई बार निरीक्षण किया, लेकिन हालात में सुधार नहीं हो सका। कोहरे के चलते न तो समय पर टॉस हो पाया और न ही खेल शुरू करने की स्थिति बन सकी। अंतत: मैच अधिकारियों ने खिलाडिय़ों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मुकाबला रद्द करने का फैसला लिया।

इससे न सिर्फ दर्शकों को निराशा हाथ लगी, बल्कि सीरीज में बढ़त मजबूत करने की भारतीय टीम की उम्मीदों को भी झटका लगा है। ये दूसरा मौका दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रद्द हुआ है।

इससे पहले साल 15 मार्च को 2020 में भारत और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला इकाना में कोरोना की वजह से नहीं हो सका था। उस वक्त दोनों टीमों को वापस जाना पड़ा था। उस वक्त विराट कोहली जैसे बड़े सितारे टीम इंडिया का हिस्सा थे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com