- खेल के जरिए एकजुट हुआ सिंधी समाज, एसपीएल नेशनल 2025 की शानदार शुरुआत
- पहले दिन रोमांचक मुकाबले, लाइनेज काशी किंग्स सहित पांच टीमें विजयी
- स्टेडियम का नाम होगा संत आसूदाराम, संत चांडूराम साहिब के नाम पर नए स्टेडियम की पहल: डॉ. महेंद्र सिंह
लखनऊ। सिंधी समाज में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और आपसी भाईचारे को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित सिंधी प्रीमियर लीग (एसपीएल) नेशनल लेवल 2025 का शुभारंभ जोरदार मुकाबलों और उत्साहपूर्ण माहौल के बीच हुआ। पहले दिन लाइनेज काशी किंग्स, कोकाकोला लखनऊ यूनाईटेड, एके इंफ्रा यूपी 65, पीआर लीगल जीएसटी और हिल्टन गार्डन 9 स्ट्राइकर्स ने अपने-अपने मैच जीतकर अभियान की शानदार शुरुआत की।
सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया यूथ विंग उत्तर प्रदेश चैप्टर की लखनऊ इकाई एवं समस्त सिंधी पूज्य पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित लीग का उद्घाटन आशियाना स्थित मल्टी एक्टिविटी सेंटर के मैदान पर मुख्य अतिथि डा. महेंद्र सिंह (एमएलसी, पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार) ने किया।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि बाबा साई मोहन लाल जी (शिव शांति आसूदाराम आश्रम, लखनऊ) की गरिमामयी मौजूदगी रही। उद्घाटन के दौरान अतिथिगण ने सिंधी समाज के इष्टदेव भगवान झूलेलाल व संत चांडूराम साहिब के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर लीग का विधिवत शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि डा. महेंद्र सिंह (एमएलसी, पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार) ने अपने संबोधन में कहा कि संतो के आशीर्वाद से ही आगे बढ़ रहा हूं और आजादी की लड़ाई में सिंधी समाज की बड़ी भूमिका है।
उन्होंने घोषणा की कि इस स्टेडियम का नाम जल्द ही संत आसूदाराम स्टेडियम किया जाएगा जिसके लिए वह प्रस्ताव भेजेंगे। इसी के साथ लखनऊ में संत चांडूराम साहिब के नाम पर एक स्टेडियम के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री से विशेष रूप से चर्चा की जाएगी।
विशिष्ट अतिथि बाबा साई मोहन लाल जी (शिव शांति आसूदाराम आश्रम, लखनऊ) ने प्रतिभागी टीम में शामिल खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देते हुए इस भव्य आयोजन के लिए आयोजन समिति की सराहना की।

सिंधी कॉउंसिल ऑफ इंडिया (यूथ विंग) के राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र खत्री ने मुख्य अतिथि, सम्मानित अतिथि, विशिष्ट अतिथि व अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने आयोजन समिति की ओर से मुख्य अतिथि को भगवान राम की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया।
इस दौरान सिंधी कॉउंसिल ऑफ इंडिया (यूथ विंग) उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विवेक लधानी, सिंधी कॉउंसिल ऑफ इंडिया (यूथ विंग) के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद पंजाबी सहित लीग के संयोजक सतेंद्र भवनानी व कपिल सावलानी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व खेलप्रेमी उपस्थित रहे।
सिंधी कॉउंसिल ऑफ इंडिया (यूथ विंग) के प्रवक्ता ओमप्रकाश ओमी ने बताया कि लीग में चार राज्यों की 16 टीमें भाग ले रही है। मुख्य आकर्षण पूर्व भारतीय क्रिकेटर नरेंद्र हिरवानी के भतीजे अनित हिरवानी है जो पीआर लीगल जीएसटी (गोरखपुर) की ओर से खेल रहे है। लीग संयोजक भीमेश अठवानी ने जानकारी दी कि इस वर्ष लीग को और आकर्षक बनाने के लिए वेटरन वर्ग की चार टीमें भी नॉकआउट आधार पर मुकाबले खेलेंगी, वहीं जूनियर वर्ग में दो टीमों के बीच प्रदर्शनी मैच भी होगा।
पहले दिन लाइनेज काशी किंग्स ने मैन ऑफ द मैच निखिल (38) की उपयोगी पारी से सिंध सुपर किंग्स को पांच विकेट से हराया। दी। सिंध सुपर किंग्स ने निर्धारित आठ ओवर में तीन विकेट पर 82 रन बनाए। जवाब में लाइनेज काशी किंग्स ने सात ओवर में तीन विकेट पर 83 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।
दूसरे मैच में कोकाकोला लखनऊ यूनाईटेड ने सुगनामल गोण्डा सुपर किंग्स को 42 रन से मात दी। टीम की जीत में मैन ऑफ द मैच कमल मूरजानी (नाबाद 51 रन, 19 गेंद, 6 छक्के) व आकाश केशवानी (53 रन, 19 गेंद, 7 चौके, 3 छक्के) ने विस्फोटक पारियां खेली।
तीसरे मैच में एके इंफ्रा यूपी 65(वाराणसी) ने टीम कंगारू को सात विकेट से हराया। टीम कंगारू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 54 रन बनाए। जवाब में एके इंफ्रा यूपी 65 ने 3.4 ओवर में एक विकेट पर जीत के लिए जरुरी रन बना लिए। मैन ऑफ द मैच पंकज करमचंदानी ने नबाद 29 व यश हिरानी ने नाबाद 18 रन बनाकर जीत दिलाई।
चौथे मैच में पीआर लीगल जीएसटी (गोरखपुर) ने ऑरनेट जेबी वारियर्स (रायबरेली) को आठ विकेट से शिकस्त दी। अमन खटवानी ने 14 गेंदों पर 2 चौके व 6 छक्के से नाबाद 49 रन की पारी खेल टीम को जीत दिलाई। पांचवें मैच में हिल्टन गार्डन 9 स्ट्राइकर्स ने रायल कैफे रायल स्ट्राइकर्स को 19 रन से हराया। टीम की जीत में मैन ऑफ द मैच हनी वासवानी ने नाबाद 31 रन की पारी खेली।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
