Wednesday - 17 December 2025 - 12:46 PM

करण जौहर की ये फिल्म ऑस्कर शॉर्टलिस्ट: स्टारकास्ट और टीम में खुशी की लहर

जुबिली न्यूज डेस्क

निर्माता करण जौहर की होम प्रोडक्शन फिल्म ‘होमबाउंड’ ने कान्स फिल्म फेस्टिवल से ऑस्कर तक का सफर तय कर लिया है। फिल्म अब 98वें अकादमी अवॉर्ड्स की इंटरनेशनल फीचर फ़िल्म कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट की गई है। यह फिल्म और इसकी टीम के लिए बेहद गर्व और भावनात्मक पल है।

करण जौहर ने जताई खुशी

करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर अपनी भावनाएं साझा करते हुए लिखा कि ‘होमबाउंड’ की यात्रा कान्स से लेकर ऑस्कर शॉर्टलिस्ट तक बेहद शानदार रही। उन्होंने निर्देशक नीरज घायवान और पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस फिल्म ने उनके कई सपनों को सच किया। करण ने फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू को ढेर सारा प्यार और बधाई दी।

स्टारकास्ट ने भी खुशी जाहिर की

फिल्म की जाह्नवी कपूर ने शॉर्टलिस्ट की खबर साझा करते हुए लिखा कि ‘होमबाउंड’ अब बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म के लिए ऑस्कर के अगले राउंड में शामिल है। उन्होंने बताया कि फाइनल नॉमिनेशन जनवरी में घोषित होंगे।

ईशान खट्टर ने सोशल मीडिया पर हार्ट इमोजी शेयर कर अपनी खुशी दिखाई। फिल्म के सेकेंड लीड अभिनेता विशाल जेठवा ने अपने पिता को याद करते हुए लिखा, “थैंक्यू भगवान जी, पापा होते तो बड़े खुश होते।”

ये भी पढ़ें-दिल्ली में कल से 50% वर्क फ्रॉम होम अनिवार्य, कंस्ट्रक्शन मजदूरों को 10 हजार मुआवजा

फिल्म का अंतरराष्ट्रीय सफर

‘होमबाउंड’ की स्क्रीनिंग कान्स फिल्म फेस्टिवल और टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हो चुकी है, जहां इसे विदेश में स्टैंडिंग ओवेशन मिला। नीरज घायवान द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा मुख्य भूमिकाओं में हैं। ऑस्कर में शॉर्टलिस्ट होना न केवल फिल्म की टीम बल्कि पूरे भारतीय फिल्म उद्योग के लिए गर्व का क्षण है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com