जुबिली न्यूज डेस्क
रणवीर सिंह और आदित्य धर की स्पाई-एक्शन एडवेंचर फिल्म ‘धुरंधर’ ने रिलीज़ के सिर्फ 8 दिन में बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तूफ़ान मचा दिया है कि यह 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में पहले ही टॉप 3 में पहुंच चुकी है।

इतना ही नहीं, फिल्म अब नंबर 2 की पोज़िशन छीनने के बेहद करीब है और नंबर 1 फिल्म को चुनौती देने की रफ्तार भी पकड़ चुकी है।
कड़ी टक्कर के बावजूद ‘धुरंधर’ का जलवा कायम
आज जहां
-
साउथ की हाई-ऑक्टेन फिल्म ‘अखंडा 2’,
-
और बॉलीवुड की फैमिली कॉमेडी ‘किस किस को प्यार करूं 2’
रिलीज हुई हैं, वहीं ‘धुरंधर’ की कमाई पर इन नई फिल्मों का कोई असर नहीं पड़ा।
दर्शक अब भी बड़ी संख्या में थिएटर्स की ओर उमड़ रहे हैं।
8 दिनों का बॉक्स ऑफिस — हर दिन 20 करोड़ से ऊपर
फिल्म ने पहले हफ्ते में 207.25 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की।
हर दिन फिल्म की कमाई 20 करोड़ के नीचे नहीं गई — जो 2025 की सबसे स्थिर ओपनिंग वीक परफॉर्मेंस में से एक है।
8वें दिन शाम 5:05 बजे तक (सैक्निल्क के अनुसार):
➡️ 11.77 करोड़
➡️ कुल कलेक्शन: 219.02 करोड़ रुपये
(नोट: यह आंकड़ा फाइनल नहीं है, दिन भर में परिवर्तन संभव है।)
‘धुरंधर’ जल्द तोड़ेगी ‘सैयारा’ का रिकॉर्ड?
अब 2025 की टॉप हिंदी फिल्मों की लिस्ट में:
-
छावा — 601.54 करोड़
-
सैयारा — 329.2 करोड़
-
धुरंधर — 219.02 करोड़ (8 दिन)
पहले इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ‘कांतारा चैप्टर 1’ थी (223.69 करोड़ हिंदी वर्ज़न)। ‘धुरंधर’ उसे पीछे छोड़ चुकी है।
अब फिल्म का अगला टारगेट:
‘सैयारा’ (329.2 करोड़)
जिसे फिल्म बहुत जल्द पछाड़ने की रफ्तार में है।
और उसके बाद मुकाबला होगा साल की सबसे बड़ी फिल्म:
‘छावा’ (601.54 करोड़)
यानी, ‘धुरंधर’ के पास साल की नंबर 1 फिल्म बनने की भी पूरी संभावना बनती दिख रही है।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन—विदेशों में भी ‘धुरंधर’ की आंधी
सैक्निल्क के ताज़ा डेटा के अनुसार:वर्ल्डवाइड कलेक्शन: 313.75 करोड़ (1 हफ्ता) भारत ही नहीं, इंटरनेशनल मार्केट में भी फिल्म ने जबरदस्त पकड़ बनाकर ट्रेड एनालिस्ट्स को चौंका दिया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
