Thursday - 11 December 2025 - 11:44 PM

IND vs SA 2nd T20: कोच गंभीर की चूक, 51 रन से हारा भारत

IND vs SA T20 Highlights: दूसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 51 रन से हराते हुए जोरदार वापसी की। इस जीत के साथ मेजबान टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। 

जुबिली स्पेशल डेस्क

दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी20 में भारत को 51 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1–1 की बराबरी हासिल कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 213 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में टीम इंडिया निर्धारित 20 ओवर में 162 रन ही जुटा सकी। तिलक वर्मा के शानदार 62 रन भी टीम को जीत नहीं दिला सके।

भारत की खराब शुरुआत, गिल गोल्डन डक-सूर्या की फॉर्म फिर निराशाजनक

Jitesh Sharma plays a shot during his cameo, India vs South Africa, 2nd T20I, New Chandigarh,
December 11, 2025 Getty Images
  • 214 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही।
  • शुभमन गिल गोल्डन डक पर लौटे।
  • कप्तान सूर्यकुमार यादव का खराब फॉर्म जारी है—वे सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए।
  • अभिषेक शर्मा को मार्को यान्सेन ने बेहतरीन गेंद पर बोल्ड किया, उन्होंने 17 रन बनाए।
  • एक के बाद एक विकेट गिरते रहे और रन रेट लगातार बढ़ता गया।
  • तिलक वर्मा की जुझारू पारी, लेकिन अकेले नहीं बचा सके मैच

तिलक वर्मा ने एक छोर संभालते हुए 34 गेंदों पर 62 रन की प्रभावी पारी खेली और लगभग आखिरी तक टिके रहे।
लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे।

  • हार्दिक पांड्या – 20 रन
  • जीतेश शर्मा – 27 रन
  • टीम की बल्लेबाजी बिखरी हुई नजर आई।
  • कोच गंभीर की रणनीति पर सवाल बल्लेबाजी क्रम से बिगड़ा खेल
  • टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम इस मैच में पूरी तरह उलझा दिखा।
    कोच गौतम गंभीर की यह रणनीति टीम के वर्ल्ड कप प्लान पर भारी पड़ती दिखी।

नंबर-3 पोज़िशन, जो अब तक सूर्यकुमार या तिलक वर्मा के लिए होती थी, वहां अक्षर पटेल को भेजा गया। जब टीम को तेज बल्लेबाजी की जरूरत थी, अक्षर ने 21 गेंदों पर सिर्फ 21 रन बनाए। इससे रन रेट और बढ़ गया। शिवम दुबे, जो नेचुरल फिनिशर हैं और निचले क्रम में बड़े शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं, उन्हें ऊपर भेजा गया और वे 1 रन बनाकर आउट हुए। इससे पूरी बल्लेबाजी की लय टूट गई।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com