Friday - 12 December 2025 - 12:41 PM

मेसी आ रहे हैं भारत… सेल्फी चाहिए तो चुकाने होंगे पूरे 95 लाख रुपये!

  • तीन दिन के भारत दौरे पर आएंगे लियोनेल मेसी
  • मोदी–शाहरुख–विराट सहित कई दिग्गजों से करेंगे मुलाकात

जुबिली स्पेशल डेस्क

अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी जल्द ही भारत पहुंचने वाले हैं। मेसी 13, 14 और 15 दिसंबर को तीन दिनों के दौरे पर भारत आएंगे, जहां वे देश के कई शहरों में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। उनका शेड्यूल बेहद व्यस्त रहेगा और इस दौरान उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शाहरुख खान, विराट कोहली और कई मुख्यमंत्रियों सहित कई जानी-मानी हस्तियों से होगी।

मेसी के साथ उनके पूर्व क्लब साथी और उरुग्वे के स्टार स्ट्राइकर लुइस सुआरेज़, और अर्जेंटीना के वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी रोड्रिगो डी पॉल भी भारत पहुंचेंगे।

टिकट 4500 रुपये से शुरू, मेसी के साथ फोटो की कीमत 95 लाख तक!

मेसी को देखने के लिए सभी शहरों में उत्साह चरम पर है।कई इवेंट्स के टिकट 4500 रुपये से शुरू हो रहे हैं, जबकि मुंबई में टिकट की शुरुआती कीमत 8250 रुपये रखी गई है।
जो लोग मेसी के साथ फोटो क्लिक करवाना चाहते हैं, उन्हें 10 लाख रुपये से लेकर 95 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं।

कोलकाता से होगी मेसी के भारत दौरे की शुरुआत

अमेरिका के मियामी से रवाना होने के बाद मेसी पहले दुबई में कुछ समय रुककर जेट लैग मैनेज करेंगे। इसके बाद वह रात 1:30 बजे कोलकाता पहुंचेंगे। कोलकाता—’सिटी ऑफ़ जॉय’ में उनका कार्यक्रम बेहद व्यस्त रहेगा।

सुबह 9:30 बजे से वे लोगों और फैंस से मुलाकात शुरू करेंगे और एक सेलिब्रिटी-फ्रेंडली फुटबॉल मैच सहित कई आयोजनों में शामिल होंगे।इसके बाद मेसी दोपहर करीब 2 बजे हैदराबाद के लिए उड़ान भरेंगे। कोलकाता में उनकी मुलाकात सौरव गांगुली, ममता बनर्जी और शाहरुख खान जैसे दिग्गजों से होगी।

हैदराबाद में सीएम रेवंत रेड्डी के साथ मेसी खेलेंगे 7v7 फुटबॉल मैच, मुंबई में लेंगे फैशन शो में हिस्सा

भारत दौरे के दौरान लियोनेल मेसी हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित होने वाले 7v7 फुटबॉल मैच में हिस्सा लेंगे। इस मैच में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी मैदान में खेलते नजर आएंगे। मैच के बाद मेसी के सम्मान में एक विशेष म्यूज़िकल इवेंट आयोजित किया जाएगा।

हैदराबाद के कार्यक्रमों के बाद मेसी मुंबई पहुंचेंगे, जहां वह अपने चैरिटी फंड के लिए धन जुटाने हेतु एक फैशन शो में हिस्सा लेने की संभावना है। इसके अलावा मेसी 2022 फीफा वर्ल्ड कप की कुछ यादगार वस्तुओं की नीलामी भी करेंगे, जिनसे भारी राशि जुटने की उम्मीद है।

मुंबई में आयोजित कार्यक्रमों में उरुग्वे के दिग्गज स्ट्राइकर लुइस सुआरेज़ भी शामिल होंगे, जिनका एक स्पैनिश म्यूज़िक शो आयोजित किया जाएगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com