जुबिली स्पेशल डेस्क
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से टेलीफोन पर बातचीत की।
इस बातचीत में दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा की और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा की।
व्यापार, तकनीक, ऊर्जा और रक्षा सहयोग पर जोर
मोदी और ट्रंप ने व्यापार, महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियां, ऊर्जा,रक्षा,और सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में साझेदारी को और मजबूत करने पर सहमति जताई। दोनों नेताओं ने माना कि इन क्षेत्रों में तीव्र गति से काम करना आवश्यक है, ताकि 21वीं सदी के भारत-अमेरिका कॉम्पैक्ट जिसमें सैन्य सहयोग, तेज वाणिज्य और उन्नत तकनीकें शामिल हैं—को प्रभावी रूप से लागू किया जा सके।
क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा
वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर विचार-विमर्श किया और साझा चुनौतियों का समाधान निकालने के लिए निकट सहयोग पर सहमति व्यक्त की। दोनों ने आगे भी नियमित संपर्क बनाए रखने पर जोर दिया।
पीएम मोदी का बयान

टेलीफोनिक बातचीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा “राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बेहद सौहार्दपूर्ण और सार्थक चर्चा हुई। हमने द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति की समीक्षा की और क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। भारत और अमेरिका वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए मिलकर कार्य करते रहेंगे।”
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
