Thursday - 11 December 2025 - 3:39 PM

यूपी बीजेपी अध्यक्ष बदलने की अटकलें तेज, भूपेंद्र सिंह चौधरी ने की PM मोदी–अमित शाह से मुलाकात

जुबिली न्यूज डेस्क 

उत्तर प्रदेश बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के ऐलान को लेकर अटकलें चरम पर हैं। इसी बीच मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से महत्वपूर्ण मुलाकातें कीं। 11 दिसंबर, गुरुवार को भूपेंद्र चौधरी संसद भवन स्थित पीएम के चेंबर में उनकी मुलाकात के लिए पहुंचे।

पार्टी के अंदर चर्चा है कि यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष का ऐलान इसी हफ्ते किया जा सकता है। हालांकि, यह भी संभावना जताई जा रही है कि पार्टी एक बार फिर भूपेंद्र सिंह चौधरी पर ही भरोसा जताकर उन्हें ही अध्यक्ष पद पर बनाए रखे।

केशव प्रसाद मौर्य भी दिल्ली में—संकेतों से तेज हुई अटकलें

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी इन दिनों दिल्ली में मौजूद हैं। सूत्रों के मुताबिक, वे भी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से कुछ महत्वपूर्ण मुलाकातें कर सकते हैं। पिछले लगभग एक साल से भाजपा नेतृत्व यूपी अध्यक्ष बदलने की कवायद में जुटा है, लेकिन फैसला अभी तक नहीं हो पाया है।

यूपी बीजेपी अध्यक्ष का चुनाव, पीयूष गोयल की जिम्मेदारी

यूपी प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की पूरी प्रक्रिया की जिम्मेदारी केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को सौंपी गई है।
सूत्रों के अनुसार—

  • पीयूष गोयल लखनऊ आएंगे

  • फिर संगठनात्मक प्रक्रिया के तहत नामांकन होगा

  • इसके बाद नए प्रदेश अध्यक्ष का औपचारिक ऐलान किया जाएगा

खबर है कि यह घोषणा 14 दिसंबर से पहले ही हो सकती है।

कौन-कौन नाम रेस में?

यूपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए कई दिग्गज नेता चर्चा में हैं—

संभावित उम्मीदवारों के नाम

  • स्वतंत्र देव सिंह (मंत्री, योगी सरकार)

  • धर्मपाल सिंह (कैबिनेट मंत्री, यूपी)

  • बी.एल. वर्मा (केंद्रीय मंत्री)

  • विद्यासागर सोनकर

  • हरीश द्विवेदी (पूर्व सांसद, असम प्रभारी)

  • गोविंद नारायण शुक्ला

  • दिनेश शर्मा (राज्यसभा सांसद, पूर्व डिप्टी सीएम)

  • साध्वी निरंजन ज्योति (पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री)

हालांकि, मौजूदा परिस्थितियों में भूपेंद्र सिंह चौधरी का नाम फिर से सबसे आगे बताया जा रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com