जुबिली न्यूज डेस्क
अडानी ग्रुप की रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) में बुधवार, 10 दिसंबर को बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली। बाजार सूत्रों के अनुसार फ्रांसीसी ऊर्जा कंपनी टोटल एनर्जीज़ (TotalEnergies) ने करीब 2,400 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील के जरिए कंपनी में अपनी लगभग 1.5% हिस्सेदारी बेच दी है। यह बिक्री करीब 2.47 करोड़ शेयरों के बराबर है।

सूत्रों का कहना है कि ब्लॉक डील 970 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर हुई। इस सौदे के लिए अंतरराष्ट्रीय ब्रोकर जेफरीज (Jefferies) को नियुक्त किया गया था। यह ट्रांजैक्शन बाजार खुलने से पहले हुई, जिसके चलते आज के कारोबार में AGEL के शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने की संभावना है।
30 सितंबर तक TotalEnergies के पास 15.58% हिस्सेदारी
कंपनी की शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक 30 सितंबर 2025 तक TotalEnergies Renewables Indian Ocean Ltd. के पास AGEL में 15.58% हिस्सेदारी थी। ब्लॉक डील के बाद यह हिस्सेदारी घटकर करीब 14.08% रह जाएगी।
2015 में हुई थी कंपनी की स्थापना, 2030 तक 50 GW का लक्ष्य
अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की स्थापना वर्ष 2015 में हुई थी और आज यह भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों में से एक है। कंपनी की मौजूदा ऑपरेशनल क्षमता 16.6 गीगावाट से अधिक है। AGEL ने 2030 तक अपनी क्षमता को 50 गीगावाट तक बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
2020 से है TotalEnergies और AGEL की साझेदारी
TotalEnergies और अडानी ग्रीन के बीच साझेदारी वर्ष 2020 में शुरू हुई थी। दोनों कंपनियों ने मिलकर AGEL23 नाम का 50:50 जॉइंट वेंचर स्थापित किया था, जो 2.3 गीगावाट के सोलर प्रोजेक्ट्स के संचालन पर काम करता है। इसके अलावा दोनों कंपनियाँ भारत में सोलर और ऑनशोर विंड प्रोजेक्ट्स को संयुक्त रूप से विकसित कर रही हैं।
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि TotalEnergies द्वारा हिस्सेदारी बेचने का यह कदम रणनीतिक पोर्टफोलियो प्रबंधन का हिस्सा हो सकता है। हालाँकि, कंपनी की ओर से इस ब्लॉक डील को लेकर आधिकारिक बयान अभी तक सामने नहीं आया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
