Wednesday - 10 December 2025 - 10:42 AM

IndiGo Flight Crisis: 4,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द, इंडिगो का संचालन अब भी पटरी पर नहीं

जुबिली न्यूज डेस्क

संसद में मंगलवार (9 दिसंबर 2025) को केंद्रीय नागर विमानन मंत्री के. राम मोहन नायडू ने कहा कि इंडिगो में जारी अव्यवस्था को नियंत्रित किया जा रहा है। मंत्री ने बताया कि दोषियों पर कार्रवाई होगी और प्रभावित यात्रियों को रिफंड दिया जा चुका है।

हालांकि सरकार के दावों के विपरीत, स्थिति अब भी सामान्य नहीं हुई है। बुधवार (10 दिसंबर 2025) को फिर 300 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं। इससे पहले 9 दिसंबर को 400 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुई थीं।

एयरलाइन पर 10% फ्लाइट कटौती का आदेश

DGCA और नागर विमानन मंत्रालय की कड़ी निगरानी के बावजूद इंडिगो पूर्ण रूप से संचालन स्थिर नहीं कर पा रही है। इसी बीच सरकार ने एयरलाइन को 10% तक फ्लाइट कटौती करने का निर्देश दिया है, ताकि व्यवस्थाओं को स्थिर किया जा सके।

इसका सीधा असर आने वाले कई महीनों तक देखने को मिलेगा, क्योंकि जिन उड़ानों में यात्रियों की अग्रिम बुकिंग है, उनमें भी बदलाव या रद्दीकरण संभव है।

यात्रियों के लिए एडवाइजरी: एयरपोर्ट निकलने से पहले चेक करें स्टेटस

सरकार और DGCA ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे:

  • एयरपोर्ट पहुंचने से पहले अपनी उड़ान का लाइव स्टेटस चेक करें

  • अंतिम समय पर शेड्यूल में बदलाव होने की संभावना को ध्यान में रखें

  • इंडिगो के SMS/ईमेल अपडेट नियमित रूप से देखें

कितनी उड़ानें अब तक रद्द हुईं?

नए फ्लाइट सेवा नियमों के दूसरे चरण लागू होने के बाद इंडिगो के संचालन में भारी अव्यवस्था देखी गई है:

  • अब तक 4,000 से अधिक उड़ानें रद्द

  • सैकड़ों उड़ानें भारी देरी से चलीं

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स को मंत्रालय में तलब किया गया था।
एल्बर्स ने बताया कि 6 दिसंबर तक सभी प्रभावित उड़ानों का 100% रिफंड जारी कर दिया गया है।

क्या स्थिति जल्द सामान्य होगी?

फ्लाइट कटौती, स्टाफ पुनर्व्यवस्था और DGCA की निगरानी लागू होने के बाद सरकार का दावा है कि आने वाले दिनों में ऑपरेशन स्थिर हो सकते हैं। फिर भी मौजूदा हालात बताते हैं कि यात्रियों को अगले कुछ सप्ताह तक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com