Tuesday - 9 December 2025 - 8:22 PM

उत्तर प्रदेश की महिलाएं फाइनल में, पुरुष टीम ने जीता कांस्य

  • 37वीं फेडरेशन कप हैंडबॉल (पुरुष व महिला) चैंपियनशिप
  • खिताब के लिए यूपी की महिलाओं की हिमाचल प्रदेश से होगी टक्कर
  • रोमांचक सेमीफाइनल में हार के बाद यूपी की पुरुष टीम ने जीता कांस्य पदक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की महिला टीम ने 37वीं फेडरेशन कप हैंडबॉल (पुरुष व महिला) चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में घरेलू मैदान पर बीएसएफ के खिलाफ 18-17 की रोमांचक जीत से फाइनल में जगह बना ली। वहीं पुरुष टीम रोमांचक सेमीफाइनल में हार के चलते कांस्य पदक जीत सकी।

महिला वर्ग के फाइनल में उत्तर प्रदेश की टक्कर हिमाचल प्रदेश से होगी जिसने एक अन्य सेमीफाइनल में पश्चिम बंगाल को हराया।

हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हाल में आयोजित चैंपियनशिप का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर किया जा रहा है।

महिला वर्ग में उत्तर प्रदेश ने संघर्षपूर्ण सेमीफाइनल में बीएसएफ को 18-17 से हराया। अंतिम क्षणों तक रोमांच से भरे मुकाबले ने दर्शकों को सीटों पर जकड़कर रखा, और आखिरी बाजी उत्तर प्रदेश ने सिर्फ एक गोल की बढ़त से अपने नाम कर ली। कम स्कोर के इस मैच में मेजबान ने मध्यांतर तक 7-6 से मामूली बढ़त हासिल कर ली और दोनों ही टीमों की खिलाड़ियों ने खासी तेजी का प्रदर्शन किया।

मेजबान की जीत में खुशबू एक बार फिर स्टार बनीं जिन्होंने प्रतिद्वंद्वी के ऊपर 7 गोल दागे। उनका साथ देते हुए सुमन ने 4 व कनीज ने 2 गोल किए जबकि आराधना, राजपति, समृद्धि ने एक-एक गोल करने में सफलता हासिल की। बीएसएफ की ओर से मंजिल ने खासी आक्रामकता दिखाई और अकेले 13 गोल दागे लेकिन टीम जीत से दूर रह गयी।

इस वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल में हिमाचल प्रदेश ने पश्चिम बंगाल को आसानी से 18-8 से एकतरफा मात दी। हिमाचल प्रदेश ने शुरू से ही अपनी पकड़ मजबूत करते हुए मध्यांतर तक 12-3 की बढ़त बना ली और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।

हिमाचल प्रदेश की ओर से शालिनी ने अकेले पांच गोल दागे। उनका साथ देते हुए भावना ने 4, प्रियंका ने 3 जबकि मिताली व शिवानी ने 2-2 गोल किए, कृतिका व शिक्षा ने एक-एक गोल साझा किए। दूसरी ओर पश्चिम बंगाल से मौनिता ने 3 व मौनिता द्वितीय ने 2 जबकि मनीषा, अनीशा व बिथिका ने 1-1 गोल किए। महिला वर्ग में पश्चिम बंगाल व बीएसएएफ ने संयुक्त तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक साझा किया।

पुरुष वर्ग का फाइनल पंजाब व राजस्थान के बीच खेला जाएगा जबकि मेजबान उत्तर प्रदेश व सीआरपीएफ ने संयुक्त तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। इस वर्ग के सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश ने बेहतरीन खेल दिखाया और निर्धारित समय में मैच 40-40 से बराबरी पर पहुंचा दिया। इसके बाद अतिरिक्त समय में पंजाब ने 50-48 से जीत के साथ फाइनल में जगह बनाई।

मैच में यूपी के लड़कों ने खासा प्रतिरोध किया और पंजाब को एक-एक गोल के लिए संघर्ष पर मजबूर कर दिया लेकिन निर्धारित समय के बाद जीत उनके हाथ से फिसल गयी। मेजबान की ओर से अविनाश ने दमदार खेल दिखाते हुए 32 गोल दागे। वहीं मनकेश ने 5, विक्रांत ने 4, प्रदीप ने 3 व कामरान ने 2 गोल किए।

दूसरी ओर पंजाब से जगमीत ने सर्वाधिक 10 व व रविंदर पाल ने 8 गोल किए। उनका साथ देते हुए गुरप्रीत ने 7, गुरजिंदर, संजू व जसमीत ने 5-5 और दीपांशु ने दो गोल दागते हुए टीम को खिताब की दहलीज पर ला खड़ा किया।

चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले 10 दिसंबर को सुबह 11 बजे से शुरू होंगे। पहले महिला वर्ग का फाइनल उत्तर प्रदेश व हिमाचल प्रदेश के मध्य खेला जाएगा। फिर पुरुष वर्ग के फाइनल में पंजाब व राजस्थान की खिताबी भिड़ंत होगी।

चैंपियनशिप के प्रायोजकों में बीबीडी ग्रुप, टाटा ग्रीन बैट्रीज, श्यामा हैंडबॉल अकादमी व सह प्रायोजकों में राजेश मसाले, भारतीय युवा परिषद व स्वतंत्र गर्ल्स डिग्री कॉलेज आलमबाग लखनऊ है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com