Tuesday - 9 December 2025 - 11:06 AM

राजस्थान BJP में बड़ा फेरबदल: 44 जिलों में नए प्रभारी–सह प्रभारी नियुक्त

जुबिली न्यूज डेस्क

राजस्थान बीजेपी ने प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा के बाद संगठन में बड़े पैमाने पर फेरबदल करते हुए 44 जिलों के नए जिला प्रभारियों और सह प्रभारियों की सूची जारी कर दी है। जयपुर, उदयपुर, बीकानेर, सीकर और अलवर समेत सभी महत्वपूर्ण जिलों में दो-दो पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। पार्टी ने कई पूर्व पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपकर संगठन में संतुलन और सामंजस्य स्थापित करने का प्रयास किया है।

नियुक्तियों का विस्तृत खाका: जयपुर, उदयपुर, सीकर में नए चेहरे

जारी सूची के अनुसार—

  • प्रभु लाल सैनी (निवर्तमान उपाध्यक्ष) को जयपुर शहर का प्रभारी बनाया गया है।

  • मोतीलाल मीणा, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष, को उदयपुर जिले की जिम्मेदारी दी गई है।

  • पूर्व मंत्री अनीता गुर्जर को सीकर जिले का सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।

  • पूर्व मुख्य प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज को जयपुर देहात उत्तर का प्रभारी बनाया गया है।

  • विधायक गोवर्धन वर्मा और पूर्व विधायक निर्मल कुमावत को भी अहम भूमिकाएँ मिली हैं।

इन नियुक्तियों के माध्यम से पार्टी ने प्रभावशाली नेताओं को जिलों में सक्रिय भूमिका देकर संगठन की जमीनी मजबूती पर जोर दिया है।

बीकानेर संभाग: मजबूत टीम तैयार

बीकानेर और आसपास के जिलों में संगठन ने नई टीम नियुक्त की है—

  • बीकानेर शहर: प्रभारी – ओम प्रकाश सारस्वत, सह प्रभारी – प्रियंका बालान

  • बीकानेर देहात: प्रभारी – बलवीर विश्नोई, सह प्रभारी – अशोक नागपाल

  • श्रीगंगानगर: दशरथ सिंह शेखावत व मोहन सुरणा को जिम्मेदारी

  • हनुमानगढ़: प्रभारी – दिनेश धाभाई, सह प्रभारी – जितेंद्र शर्मा

  • चुरु: विजय आचार्य और आत्माराम तरड़ को संगठनात्मक भूमिका

यह फेरबदल बीकानेर संभाग में संगठन की विस्तार योजनाओं और भविष्य की रणनीति का संकेत माना जा रहा है।

जयपुर संभाग की प्रमुख नियुक्तियाँ

प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देशानुसार जयपुर संभाग में कई बड़े बदलाव हुए हैं—

जयपुर शहर

  • प्रभारी – प्रभु लाल सैनी

  • सह प्रभारी – देवीशंकर भुतड़ा, राजेंद्र पराणा

जयपुर देहात दक्षिण

  • के. डी. बाबर

  • लक्ष्मी बारूपाल

जयपुर देहात उत्तर

  • लक्ष्मीकांत भारद्वाज

  • सारिका चौधरी

झुनझुनू

  • गोवर्धन वर्मा

  • मुकेश गोयल

सीकर

  • अभिषेक मटोरिया

  • अनीता गुर्जर

अलवर दक्षिण

  • भानुप्रताप सिंह

  • देवेंद्र पारिक

अलवर उत्तर

  • अशोक सैनी

  • गौरव यादव

पार्टी ने सभी महत्वपूर्ण जिलों में अनुभवी नेताओं और सक्रिय कार्यकर्ताओं को जोड़कर संगठन को मजबूत और चुस्त बनाने की कोशिश की है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com