जुबिली स्पेशल डेस्क
उत्तरी गोवा के अरपोरा गांव में शनिवार (6-7 दिसंबर 2025) की रात हुए दर्दनाक नाइटक्लब हादसे का एक भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में दिख रहा है कि क्लब के अंदर लगी आग ने कुछ ही मिनटों में पूरी इमारत को घेर लिया और देखते ही देखते धुआँ और लपटें हर दिशा में फैल गईं। इस घटना में कम से कम 25 कर्मचारियों की मौत की पुष्टि हुई है। वायरल फुटेज में दूर से सायरन की आवाज़ भी सुनाई देती है, जो हालात की गंभीरता को साफ दिखाती है।
घटना पर गोवा के डीजीपी आलोक कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच के मुताबिक आग की वजह गैस सिलेंडर विस्फोट प्रतीत होती है। उन्होंने कहा कि हादसा रात 12:04 बजे हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस की टीमें मौके पर पहुंच गईं। अधिकारियों के अनुसार आग पर काबू पा लिया गया है और अब तक 23 शव बरामद किए जा चुके हैं। मामले की विस्तृत जांच जारी है।
जली हुई इमारत का वीडियो भी सामने आया
एजेंसी ANI ने एक और वीडियो साझा किया है जिसमें आग बुझने के बाद नाइटक्लब के जले हुए हिस्सों का मलबा स्पष्ट दिख रहा है। इमारत की खिड़कियां और दरवाज़े पूरी तरह काले पड़ चुके हैं और अंदरूनी हिस्सा राख जैसा हो गया है। क्लब का नाम Birch by Romeo Lane बताया जा रहा है, जो पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच एक बेहद लोकप्रिय पार्टी स्पॉट माना जाता है।
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत घटनास्थल पर पहुंचे
हादसे के बाद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत देर रात घटनास्थल पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने मीडिया से कहा कि यह घटना गोवा जैसे पर्यटन राज्य के लिए अत्यंत दुखद है। प्राथमिक जांच में पाया गया है कि क्लब में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया। मुख्यमंत्री ने आगाह किया कि ऐसी लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हादसे में कोई पर्यटक मृतकों में शामिल नहीं है। ज्यादातर मृतक क्लब के वे कर्मचारी थे जो आग लगने के दौरान अंदर काम कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आग लगने के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जाएगी।
🔴 BREAKING | Goa Nightclub Tragedy – 23 Dead
A massive fire broke out at Birch by Romeo Lane in North Goa’s Arpora late Saturday night, killing 23 staff members trapped inside.
The blaze is suspected to have started in the kitchen, possibly triggered by a cylinder blast,… pic.twitter.com/cZvgsY0wVW— Bharathirajan (@bharathircc) December 6, 2025
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
