Sunday - 7 December 2025 - 8:06 AM

गोवा: नाइट क्लब में सेफ्टी सिस्टम फेल, दम घुटने से 20 लोगों की दर्दनाक मौत

जुबिली स्पेशल डेस्क

गोवा के अरपोरा स्थित एक नाइट क्लब में रविवार देर रात बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 23 लोगों की मौत हो गई। आधी रात के बाद आग लगने की सूचना मिली और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि क्लब में अग्नि सुरक्षा के मानकों का पालन नहीं किया जा रहा था, और लापरवाही ही इतनी बड़ी त्रासदी की वजह बनी।

पीएम मोदी ने जताया दुख, राहत राशि की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर घटना को “बेहद दुखद” बताया और मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये, जबकि घायलों के लिए 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की।
पीएम ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से बात कर स्थिति की जानकारी भी ली।

सीएम सावंत: सुरक्षा नियमों का पालन नहीं हुआ

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने स्थल का दौरा कर घटना को “राज्य के लिए दुर्भाग्यपूर्ण” बताया। उन्होंने बताया कि मृतकों में अधिकांश किचन स्टाफ थे, जिनमें तीन महिलाएँ और कई स्थानीय कर्मचारी शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में स्पष्ट है कि क्लब में फायर सेफ्टी मानकों का घोर उल्लंघन किया गया था।

सीएम ने साफ कहा “क्लब प्रबंधन और अनुमति देने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।”

कैसे हुआ हादसा? गैस सिलेंडर विस्फोट बना कारण

गोवा पुलिस के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ जब किचन एरिया में रखा एक गैस सिलेंडर फट गया। विस्फोट इतना तेज था कि आग ने कुछ ही सेकंड में क्लब के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया।
अधिकांश मौतें दम घुटने से हुईं, जबकि तीन लोग आग की चपेट में directly आए।

पुलिस और अग्निशमन विभाग की तेज कार्रवाई

रात 12:04 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना मिली।दमकल विभाग, पुलिस और एम्बुलेंस टीम तुरंत मौके पर पहुंचीं और सभी शव बाहर निकाल लिए गए।

डीजीपी आलोक कुमार ने बताया कि जांच के दायरे में हैं:

  • क्लब का फायर सेफ्टी सिस्टम

  • गैस लाइन और कनेक्शन

  • आपातकालीन निकास मार्ग

  • अनुमति देने वाले अधिकारी

क्लब को फिलहाल सील कर दिया गया है और प्रबंधन से पूछताछ जारी है।

स्थानीय विधायक का बयान

भाजपा विधायक माइकल लोबो ने कहा “घटना बेहद दर्दनाक है। मरने वालों में अधिकांश स्थानीय कर्मचारी हैं। गोवा के सभी क्लबों का सुरक्षा ऑडिट होना बेहद जरूरी है।”

जांच जारी, शव पोस्टमार्टम को भेजे गए

फोरेंसिक टीम, जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने जांच शुरू कर दी है।सभी मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं और घायलों का इलाज जारी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com