जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय कप्तान शुभमन गिल की फिटनेस को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट के दौरान गर्दन में चोट (neck stiffness) लगने के कारण गिल टेस्ट और वनडे दोनों सीरीज से बाहर हो गए थे। लेकिन अब टीम इंडिया की वनडे सीरीज जीत के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने गिल को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है।
गंभीर ने दिया गिल की फिटनेस पर अपडेट
विशाखापट्टनम में भारत ने साउथ अफ्रीका को तीसरे वनडे में 9 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से जीत लिया। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने कहा:
- गिल पूरी तरह फिट हैं
- उन्होंने अभ्यास शुरू कर दिया है
- इसी कारण उन्हें टी20 स्क्वाड में शामिल किया गया है

BCCI की मेडिकल टीम ने दी मंजूरी
गिल के फिटनेस टेस्ट और रिहैब का मूल्यांकन करने वाली सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) की स्पोर्ट्स साइंस टीम ने उन्हें पहले T20 मैच के लिए क्लीयर कर दिया है।
COE की रिपोर्ट के अनुसार
- गिल ने सभी रिहैब प्रोटोकॉल सफलतापूर्वक पूरे किए
- उन्हें सभी प्रारूपों के लिए फिट घोषित किया गया है
- उनकी निगरानी बोर्ड के फिजियो कमलेश जैन, S&C कोच एड्रियन ली-रॉ और स्पोर्ट्स डॉक्टर डॉ. चार्ल्स कर रहे थे
कब लौटेंगे गिल?
- गिल दूसरे दिन टेस्ट के दौरान चोटिल हुए थे और 2 दिन अस्पताल में भर्ती रहे
- इंजेक्शन और रिहैब के बाद अब वे पूरी तरह तैयार हैं
- वनडे सीरीज मिस करने के बाद वे टी20 सीरीज में वापसी करेंगे
- टीम के ज्यादातर खिलाड़ी रविवार से अभ्यास शुरू करेंगे
गिल की वापसी टीम इंडिया के लिए बड़ी राहत है, खासकर T20 विश्व कप 2026 की तैयारी के बीच।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
