जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों नेता मुस्कुराते हुए बातचीत करते और हाथ मिलाते दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो में रिजिजू मज़ाकिया अंदाज़ में राहुल गांधी से कहते नजर आते हैं “थोड़ा डर गया मैं…”। इस दौरान कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला और उदित राज भी मौजूद थे।
यह मुलाकात संसद परिसर में उस समय हुई जब नेता गण डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। श्रद्धांजलि के बाद राहुल गांधी ने कहा कि “अंबेडकर जी आदर्श पुरुष हैं। उन्होंने हमें संविधान दिया। आज हर भारतीय का संविधान खतरे में है और हम इसकी रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

देशभर में अंबेडकर को दी गई श्रद्धांजलि
पूरे देश में आज डॉ. बी.आर. अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया गया। संविधान निर्माता अंबेडकर ने भारत को लोकतंत्र की मजबूत नींव दी और सामाजिक न्याय, समानता व शिक्षा को जीवनभर बढ़ावा दिया।
अंबेडकर के विचार आज भी अत्यंत प्रासंगिक हैं विशेषकर उस समय जब संविधान की मूल भावना, यानी समान अधिकार और स्वतंत्रता की रक्षा की आवश्यकता पहले से अधिक महसूस की जा रही है। उनकी विरासत भारत की विविधता, समावेशिता और लोकतांत्रिक मूल्यों की मजबूती का प्रतीक है।
#WATCH | Delhi: Lok Sabha LoP Rahul Gandhi leaves from the Parliament after paying tribute to Dr. B.R. Ambedkar on his death anniversary.
He says, "Ambedkar ji is an icon. He showed a path to the entire country, he gave us the Constitution. So, we remember him and protect his… pic.twitter.com/h1maSJW5DY
— ANI (@ANI) December 6, 2025
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
