जुबिली स्पेशल डेस्क
जबलपुर में बीजेपी विधायक संजय पाठक से जुड़ी खनन कंपनियों पर प्रशासन ने 443 करोड़ रुपये की वसूली के लिए अंतिम नोटिस जारी किया है।
आनंद माइनिंग, निर्मला मिनरल्स और पेसिफिक एक्सपोर्ट पर आरोप है कि उन्होंने स्वीकृत सीमा से कई गुना अधिक लौह अयस्क का उत्खनन किया।
प्रशासन को सौंपी गई 467 पेज की रिपोर्ट में सैटेलाइट इमेज, DGPS मैपिंग और डिस्पैच रजिस्टर की जांच में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां उजागर हुई हैं।
रिपोर्ट के अनुसार कंपनियों ने निर्धारित क्षेत्र की तुलना में आठ से दस गुना ज्यादा उत्खनन किया। इसी आधार पर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के निर्देश पर 10 नवंबर को अंतिम नोटिस भेजा गया। कंपनियों ने गणना संबंधी दस्तावेज मांगे थे, जो विभाग ने उपलब्ध करा दिए हैं।

जवाब नहीं मिला तो होगी कुर्की की कार्रवाई
अधिकारियों का कहना है कि नोटिस का जवाब मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया तय होगी। लेकिन समय पर संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर कुर्की सहित सख्त कार्रवाई शुरू की जाएगी।
साथ ही माइनिंग विभाग RRC जारी करने की तैयारी भी कर रहा है। पहली बार किसी सत्तारूढ़ दल के विधायक की कंपनियों पर इतनी बड़ी कार्रवाई से खनन कारोबार में हड़कंप मचा हुआ है।
संजय पाठक की चुप्पी बढ़ा रही सियासी हलचल
विधायक संजय पाठक ने अब तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा विधानसभा में जुर्माने की पुष्टि किए जाने के बाद मामला और गंभीर हो गया है। प्रशासन की आगे की कार्रवाई पर अब सभी की नजरें टिकी हैं। यह मामला प्रदेश में खनन निगरानी और नियमों के पालन पर भी नए सवाल खड़े कर रहा है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
