नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने कॉरपोरेट कार्यालय में “सामाजिक प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए दिव्यांगता-समावेशी समाजों को बढ़ावा” थीम के तहत अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया। इस अवसर पर बैंक ने दृष्टिबाधित ग्राहकों के लिए विशेष रूप से तैयार ब्रेल क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया, जिसे एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।
कार्यक्रम में पीएनबी के एमडी एवं सीईओ अशोक चंद्र, अंतरराष्ट्रीय पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी और पीएचडी स्कॉलर मुन्ना खालिद, तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी राघवेंद्र कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
ब्रेल क्रेडिट कार्ड का अनावरण-समावेशन की दिशा में बड़ा कदम
ब्रेल क्रेडिट कार्ड दृष्टिबाधित ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस कार्ड का उद्देश्य बैंकिंग सेवाओं को और भी अधिक सुलभ, सुरक्षित और उपयोगकर्ता-अनुकूल बनाना है।
पीएनबी ने इस अवसर पर
-
7वें दिल्ली स्टेट डेफ स्पोर्ट्स के लिए स्पॉन्सरशिप का ऐलान किया
-
द न्यू लर्निंग हाइट्स स्पेशल स्कूल एंड रिमेडियल सेंटर को CSR सहायता प्रदान की
-
अपने विशेष रूप से सक्षम कर्मचारियों ‘PNB Warriors’ को सम्मानित किया

एमडी अशोक चंद्र का संबोधन
अशोक चंद्र ने दिव्यांगजनो के साहस और क्षमताओं का जिक्र करते हुए कहा कि “अपनी क्षमताओं में विश्वास कठिन से कठिन चुनौतियों को भी पार करवा देता है।”उन्होंने आने वाली BWF पैरा बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप 2026 में खिलाड़ी मुन्ना खालिद की भागीदारी को पीएनबी द्वारा प्रायोजित किए जाने की भी घोषणा की।
समावेशी समाज के लिए निरंतर प्रयास जरूरी: राघवेंद्र कुमार
मुख्य सतर्कता अधिकारी राघवेंद्र कुमार ने कहा कि दिव्यांग दिवस केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि वैश्विक एक्शन कॉल है।
उन्होंने कहा कि “जब हम समावेशन में निवेश करते हैं, तो समाज और संस्थाएं दोनों अधिक नवाचारी और मजबूत बनती हैं।”
समावेशन की दिशा में पीएनबी की प्रतिबद्धता
पीएनबी लगातार
-
CSR कार्यक्रमों
-
कर्मचारी-अनुकूल नीतियों
-
ब्रेल क्रेडिट कार्ड जैसी पहल
-
एवं दिव्यांग कर्मचारियों की पहचान और सम्मान के माध्यम से हर स्तर पर समान अवसर, सशक्तिकरण और समावेशन को बढ़ावा दे रहा है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
