जुबिली न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से जुड़े रणनीतिक संचार विशेषज्ञ हीरेन जोशी को लेकर बीते कुछ दिनों से चल रही अटकलों पर विराम लग गया है। सूत्रों के मुताबिक, हीरेन जोशी अभी अपने पद पर बने रहेंगे।

24 नवंबर के बाद से वे उन सभी कम्युनिकेशन और सूचना सर्किल्स से अचानक गायब हो गए थे, जिन्हें वे नियमित रूप से नियंत्रित, निर्देशित और अपडेट किया करते थे। उनके अचानक लो-प्रोफाइल हो जाने से राजनीतिक-प्रशासनिक हलकों में कई तरह की चर्चाएँ शुरू हो गई थीं।
ये भी पढ़ें-पुतिन भारत दौरे पर अपने साथ लाएंगे ‘खाने का काफिला’, क्यों नहीं खाते किसी और के हाथ का बना भोजन?
हालांकि अब स्पष्ट है कि हीरेन जोशी न तो पद छोड़ रहे हैं और न ही उन्हें हटाया गया है। उनके कामकाज और भूमिका को लेकर जो संशय बने हुए थे, वे फिलहाल समाप्त माने जा रहे हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
