जुबिली स्पेशल डेस्क
साउथ अफ्रीका ने वनडे सीरीज में जोरदार वापसी करते हुए दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को 4 विकेट से मात दे दी। रांची के बाद रायपुर में भी हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिला, लेकिन इस बार भारत 358 रन बनाकर भी जीत दर्ज नहीं कर पाया। ऋतुराज गायकवाड़ और विराट कोहली के शतकों के बावजूद भारतीय गेंदबाज अफ्रीकी बल्लेबाजों को नहीं रोक सके।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने एक बार फिर शानदार शुरुआत की।
-
विराट कोहली ने लगातर दूसरा शतक जड़ा और वनडे करियर का अपना 53वां शतक पूरा किया।
-
ऋतुराज गायकवाड़ ने केवल 77 गेंदों में पहला वनडे शतक जमाया।
दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 195 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
अंत में कप्तान केएल राहुल ने 43 गेंदों पर 66 रन ठोके, जिससे टीम इंडिया बड़े स्कोर तक पहुँची।
हालांकि भारत 400 के पार जा सकता था, लेकिन
-
रवींद्र जडेजा और
-
यशस्वी जायसवाल की धीमी पारियों
के चलते टीम अंतिम 10 ओवरों में सिर्फ 74 रन ही जोड़ सकी और स्कोर 358 पर थम गया।
अफ्रीकी बल्लेबाज़ों ने कराया रिकॉर्ड चेज
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत मजबूत रही।
-
एडन मार्करम ने शानदार शतक जड़ा और टीम को मैच में बनाए रखा।
-
इसके बाद मैथ्यू ब्रीत्ज़की और
-
डेवाल्ड ब्रेविस की अर्धशतकीय पारियों
ने भारत के खिलाफ एक और बड़ा रिकॉर्ड चेज पूरा कर दिया।
यह वही स्कोर (358) है, जिसे 2019 में मोहाली में भी भारत ने बनाया था और तब भी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। रायपुर में भी इतिहास दोहराया गया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
