- घोसी विधानसभा उपचुनाव: सपा ने सुजीत सिंह पर लगाया दांव
- बीजेपी की रणनीति पर निगाहें
जुबिली स्पेशल डेस्क
उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई है। अटकलों के बीच समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशी का लगभग ऐलान कर दिया है।
मंगलवार, 2 दिसंबर 2025 को मऊ पहुंचे सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने दिवंगत विधायक सुधाकर सिंह के बेटे सुजीत सिंह को पार्टी उम्मीदवार घोषित कर दिया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस निर्णय का समर्थन करते हुए संकेत दे दिया कि सुजीत ही पार्टी की ओर से मैदान में उतरेंगे।
अखिलेश यादव ने कहा कि सुधाकर सिंह एक जमीनी और मिलनसार नेता थे। उन्होंने जनता की सेवा पूरी निष्ठा से की। उन्हें विश्वास है कि सुजीत सिंह भी उसी समर्पण के साथ जनता का साथ निभाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपनी नाकामी छुपाने की कोशिश कर रहे हैं और मतदाताओं से अपील की कि वे अपना वोट कटने से बचाएं।

कफ सिरप से जुड़े विवाद पर भी सपा नेता ने सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि खांसी होने पर देसी उपचार कर लें, क्योंकि बीजेपी सरकार में कफ सिरप को लेकर मुनाफाखोरी की जा रही है। इसे उन्होंने “वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया” की तरह की व्यवस्था बताया।
बीजेपी की रणनीति पर सस्पेंस बरकरार
सपा की ओर से उम्मीदवार लगभग तय होने के बाद अब नजरें बीजेपी की रणनीति पर टिक गई हैं। पार्टी ने अभी तक उपचुनाव के लिए अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है। माना जा रहा है कि बीजेपी चुनाव की तारीख घोषित होने का इंतजार कर रही है। वर्ष 2023 के उपचुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को सुधाकर सिंह के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।
घोसी का यह उपचुनाव अब राजनीतिक रूप से और दिलचस्प होता जा रहा है, और सभी की निगाहें दोनों दलों के अगले कदम पर हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
