- चतुर्थ अधीर दुबे (पूर्व एमएलसी) मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ। मैन आफ द मैच डा.प्रियेश (2 विकेट, नाबाद 15 रन) के आलराउंड खेल से टीसीसी ने चतुर्थ अधीर दुबे (पूर्व एमएलसी) मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में केविजीएन को 5 विकेट से शिकस्त दी।
आरडीएसओ स्टेडियम पर केवि गोमतीनगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर 152 रन बनाए। रेहान ने 40 गेंदों पर 3 चौके से 47 रन की पारी खेली। आशू ने 25 व आशीष कुमार ने 22 रन का योगदान किया। टीसीसी से डा.प्रियेश व सुमित गुप्ता को 2-2 विकेट की सफलता मिली। जवाब में टीसीसी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.3 ओवर में 5 विकेट पर 153 रन बनाकर मैच जीत लिया।
सलामी बल्लेबाज मयंक ने 14 व अफसर सिद्दीकी ने 34 रन बनाकर पारी की शुरुआत की। फिर वासिक ने 29, मुजम्मिल ने नाबाद 25, अफजल ने 18 व डा.प्रियेश ने नाबाद 15 रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाई।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
