लखनऊ। शोभित टंडन ने एस मास्टर्स वेटरन टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष एकल 35 वर्ष से अधिक वर्ग का खिताब फाइनल में अभिषेक कुमार यादव को 6-0 से हराकर जीत लिया।
स्पोर्ट्स डेवलपमेंट सोसायटी (एसडीएस) द्वारा लामार्टिनियर कॉलेज स्थित लामार्टिनियर लॉन टेनिस फैसिलिटी में आयोजित व बजाज कैपिटल द्वारा प्रायोजित टूर्नामेंट में पुरुष युगल 35 वर्ष से अधिक के फाइनल में आदित्य कपूर और मनीष मेहरोत्रा की जोड़ी ने अश्विन और रुचित को 6-3 से पराजित कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।

मनीष मेहरोत्रा ने इसके साथ पुरुष युगल 45 वर्ष से अधिक का खिताब भी जीता। उन्होंने इस वर्ग के फाइनल में आदितेश्वर के साथ डॉ. अपूर्व और निशांत की जोड़ी के खिलाफ 6-3 से जीत दर्ज की। वहीं 45 वर्ष से अधिक वर्ग का खिताब डॉ. श्रीवस्तन ने मनीष सिंह को 6-4 से हराकर जीता।
55 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में डॉ. भरत दुबे ने लक्ष्मण सिंह के खिलाफ 6-1 की जीत दर्ज करते हुए चैंपियन बने। वहीं 55 वर्ष युगल वर्ग के फाइनल में आलोक भटनागर व डॉ. विश्वास ने खिताबी जीत दर्ज की जिन्होंने डॉ. भरत दुबे और संजय कुमार को 6-3 से हराया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि सुनील भटनागर ने पुरस्कार बांटे। इस अवसर पर सौरभ चतुर्वेदी, दीपक पाठक व पवन सागर भी मौजूद थे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
