लखनऊ. उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए अर्ली बर्ड टिकट कीमतें जारी कर दी हैं। बहुप्रतीक्षित यह मुकाबला 17 दिसंबर को बीआरएसएबीवी अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
स्टेडियम में आयोजित टिकट लॉन्च कार्यक्रम में UPCA के मानद सचिव प्रेम मनोहर गुप्ता, कोषाध्यक्ष सचिन आनंद शुक्ला, निदेशक रियासत अली, मीडिया समिति अध्यक्ष मोहम्मद फहीम और इकाना स्पोर्ट्स सिटी के CMD उदय सिन्हा मौजूद रहे।

UPCA अधिकारियों का कहना है कि अर्ली बर्ड ऑफर फैंस के लिए खास तौर पर जारी किया गया है। मांग बढ़ने पर टिकट दरें बढ़ सकती हैं, क्योंकि लखनऊ लगभग तीन साल बाद कोई द्विपक्षीय अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित कर रहा है।
अर्ली बर्ड टिकट दरें
- जनरल स्टैंड: ₹999 से ₹3,000
- सेमी हॉस्पिटैलिटी: ₹4,000 से ₹5,000
- हॉस्पिटैलिटी: ₹10,000 से ₹25,000
- टिकट बिक्री शुरू
टिकट अब District by Zomato प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध हैं। जल्द ही शहर के विभिन्न स्थानों पर फिजिकल टिकट काउंटर भी खोले जाएंगे।
भीड़ उमड़ने की उम्मीद
यह मैच साउथ अफ्रीका के भारत दौरे 2025 का हिस्सा है। दोनों टीमें अपनी पूरी ताकत के साथ उतरेंगी। तीन साल बाद लखनऊ की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को देखते हुए इकाना स्टेडियम में भारी भीड़ की संभावना जताई जा रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
