Wednesday - 26 November 2025 - 11:44 AM

वीडियो: रोहतक में बड़ा हादसा: प्रैक्टिस के दौरान राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी हार्दिक राठी की मौत

हरियाणा के रोहतक में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां प्रैक्टिस के दौरान राष्ट्रीय स्तर के बास्केटबॉल खिलाड़ी हार्दिक राठी की मौत हो गई। लखन माजरा गांव के स्टेडियम में अभ्यास करते समय अचानक बास्केटबॉल का पूरा पोल उनके ऊपर गिर पड़ा, जिससे मौके पर ही उनकी जान चली गई।

घटना की CCTV फुटेज भी सामने आई है, जिसमें हार्दिक को सामान्य रूप से अभ्यास करते देखा जा सकता है। जैसे ही वह जंप लगाते हैं, पूरा पोल अचानक उनकी छाती पर गिर जाता है। पास में मौजूद खिलाड़ी तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

रिपोर्ट्स के अनुसार, हार्दिक सब-जूनियर और यूथ नेशनल स्तर पर खेल चुके थे। बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की इंदौर एकेडमी में भी उनका चयन हो चुका था। उन्हें अक्सर अभ्यास के लिए बुलाया जाता था और वे अपने गांव में भी रोजाना प्रैक्टिस करते थे।

हार्दिक की अचानक मौत से गांव में शोक का माहौल है और खेल जगत में भी इस दुर्घटना को लेकर गहरा दुख है।

https://x.com/ndtvindia/status/1993526874560250083?s=19

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com