जुबिली स्पेशल डेस्क
इथियोपिया में रविवार को करीब 12 हजार सालों बाद एक ज्वालामुखी अचानक फट गया। इस विस्फोट से उठने वाला धुआं लगभग 15 किलोमीटर ऊँचाई तक पहुंच गया और लाल सागर पार करते हुए यमन और ओमान तक फैल गया। धुआं और राख तेजी से फैल रही है, जिसके चलते DGCA ने हवाई संचालन को लेकर अलर्ट जारी किया है।
भारत में DGCA की एडवाइजरी
भारत की DGCA ने ओमान के ऊपर वॉल्कैनिक राख के फैलाव को देखते हुए विमानों के लिए एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में आपात संचालन और सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। राख के कारण हवाई जहाजों को उड़ान में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

स्थानीय प्रभाव और सतर्कता
इथियोपिया में ज्वालामुखी के फटने की यह घटना अचानक हुई और अब तक किसी के घायल या मृत होने की खबर नहीं है। हालांकि स्थानीय लोगों को विशेष रूप से सांस संबंधी समस्याओं वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
विजिबिलिटी पर असर
ज्वालामुखी की राख का बादल भारत की तरफ भी बढ़ सकता है। दिल्ली, जयपुर समेत कई इलाकों में उड़ानों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। कोच्चि हवाई अड्डे से सोमवार को दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। राख का प्लूम पूर्व दिशा की ओर तेजी से बढ़ रहा है और यह 25,000 से 45,000 फीट की ऊँचाई तक फैला हुआ है।
DGCA की चेतावनी
डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने कहा है कि प्रभावित क्षेत्रों और फ्लाइट लेवल से पूरी तरह बचना जरूरी है। पायलटों को इंजन के अजीब व्यवहार या केबिन में गंध का तुरंत रिपोर्ट करने और डिस्पैच टीमों को NOTAMs, ASHTAMs और मौसम की जानकारी लगातार मॉनिटर करने के निर्देश दिए गए हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
