Tuesday - 18 November 2025 - 8:23 AM

सचिन की बेटी सारा ने की काशी विश्वनाथ धाम में पूजा, सादगी ने जीता लोगों का दिल

जुबिली स्पेशल डेस्क

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर और उनकी बेटी सारा तेंदुलकर ने सोमवार (17 नवंबर) को बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन किया। दोनों मां-बेटी ने न केवल भव्य कॉरिडोर की सुंदरता की सराहना की, बल्कि पूरी श्रद्धा से विधि-विधान के साथ बाबा विश्वनाथ का पूजन-अर्चन भी किया।

मंदिर के मुख्य अर्चक पंडित श्रीकांत मिश्रा के आचार्यत्व में दोनों ने दर्शन किया, जिसके दौरान पंडित जी ने अंजलि और सारा के माथे पर त्रिपुंड तिलक लगाया। पूजा के पश्चात दोनों ने किसी भी तरह का सेलिब्रिटी व्यवहार दिखाए बिना आम श्रद्धालुओं की तरह फर्श पर बैठकर प्रसाद ग्रहण किया। उनकी सादगी और विनम्रता ने मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं का दिल जीत लिया।

मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने अंजलि और सारा का विशेष स्वागत किया। उन्होंने उन्हें रुद्राक्ष की माला पहनाई और अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की भव्यता और दिव्यता ने दोनों को विशेष रूप से प्रभावित किया और पूरे समय बाबा के प्रति उनकी गहरी आस्था महसूस की गई।

सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर अपनी स्टाइलिश फोटोज और रील्स के चलते काफी लोकप्रिय हैं। फैशन, ट्रैवल और परिवार संग बिताए पलों की उनकी पोस्ट्स अक्सर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में वह ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी गई थीं।

गौरतलब है कि सारा तेंदुलकर ऑस्ट्रेलियाई सरकार के टूरिज्म कैंपेन की ब्रांड एंबेसडर हैं। इसके अलावा वह मुंबई में अपना पिलेट्स स्टूडियो भी संचालित करती हैं और सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन में डायरेक्टर के रूप में भी कार्यरत हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com