जुबिली स्पेशल डेस्क
बांग्लादेश में इस समय राजनीतिक तनाव अपने चरम पर पहुँच चुका है। अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT) सोमवार, 17 नवंबर को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना से जुड़े कथित मानवता-विरोधी अपराधों के मामले में अपना फैसला सुनाया है।
शेख हसीना के खिलाफ बांग्लादेश की इंटरनेशनल कोर्ट का फैसला आ गया और कोर्ट ने दोषी माना है।
बता दे कि हसीना के खिलाफ जुलाई विद्रोह में निहत्थे नागरिकों पर गोली चलवाने का आरोप है। कोर्ट के इस फैसले के बाद हसीना की मुश्किलें बढ़ सकती है और अब ये देखना होगा हसीना इस पर अगला कदम क्या उठाती है।
नई दिल्ली: भारत ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण द्वारा सुनाई गई फांसी की सजा को लेकर प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ने इस फैसले को नोट किया है और एक करीबी पड़ोसी होने के नाते बांग्लादेश के सर्वोत्तम हितों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
बयान में कहा गया कि बांग्लादेश में शांति, लोकतंत्र, समावेशन और स्थिरता बनाए रखना अत्यंत जरूरी है और भारत हमेशा इन मूल्यों के समर्थन में खड़ा रहेगा। विदेश मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत भविष्य में भी बांग्लादेश के सभी पक्षों के साथ रचनात्मक संवाद जारी रखेगा ताकि देश में स्थिरता और लोकतांत्रिक माहौल कायम रहे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
