जुबिली न्यूज डेस्क
केंद्रीय विद्यालय (KVS) और नवोदय विद्यालय (NVS) में नौकरी का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। इस साल दोनों संस्थानों में टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों की भर्ती शुरू हो चुकी है। आवेदन प्रक्रिया 14 नवंबर 2025 से शुरू हो गई है।

कुल मिलाकर 14,967 पद भरे जाएंगे, जिनमें टीजीटी, पीजीटी, प्राइमरी टीचर, प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, लाइब्रेरियन और नॉन-टीचिंग पद शामिल हैं।
योग्यता और पात्रता
-
टीजीटी: संबंधित विषय में ग्रेजुएशन + BEd + CTET पास
-
पीजीटी: पोस्ट ग्रेजुएशन + BEd
-
प्राइमरी टीचर: 12वीं + D.El.Ed/बीटीसी + CTET पास
-
प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल: मास्टर्स + BEd + 9–12 साल अनुभव
-
नॉन-टीचिंग पद: 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट या डिप्लोमा धारक
आवेदन शुल्क
-
प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, असिस्टेंट कमिश्नर: सामान्य वर्ग – 2800 रुपये, SC/ST – 500 रुपये
-
PGT, TGT, प्राइमरी टीचर: सामान्य – 2000 रुपये, SC/ST – 500 रुपये
-
नॉन-टीचिंग स्टाफ: सामान्य – 1700 रुपये, SC/ST – 500 रुपये
चयन प्रक्रिया
-
सभी पदों पर लिखित परीक्षा आयोजित होगी
-
कुछ वरिष्ठ पदों पर इंटरव्यू भी होगा
-
योग्यता, ज्ञान और विषय की समझ के आधार पर अंतिम चयन
ये भी पढ़ें-जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व: सुप्रीम कोर्ट ने इको-टूरिज्म और संरक्षण के लिए खास निर्देश दिए
आवेदन प्रक्रिया
-
सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करें
-
पंजीकरण नंबर से लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें
-
जरूरी दस्तावेज, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें
-
आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सब्मिट करें
-
आवेदन का प्रिंट आउट निकालें
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
