जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार में नई सरकार गठन को लेकर तस्वीर अब काफी हद तक साफ होती दिख रही है। सूत्रों के मुताबिक, एनडीए गठबंधन ने मंत्रिमंडल का फॉर्मूला लगभग तय कर लिया है। इस बार भी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के रूप में ताजपोशी किए जाने की संभावना है, जबकि बीजेपी को दो उपमुख्यमंत्री देने की चर्चा जोर पकड़ रही है।

सूत्रों के अनुसार, इस बार 31 मंत्री शपथ ले सकते हैं। जेडीयू और बीजेपी को बराबर-बराबर 13-13 पद दिए जाने की योजना है। वहीं, छोटे सहयोगी दलों को भी मंत्रियों के पद मिल सकते हैं—चिराग पासवान की एलजेपी (R) को तीन, जीतनराम मांझी की हम पार्टी को एक और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम को एक मंत्री पद मिलने की संभावना है। हालांकि, बिहार में कुल 36 मंत्री बनाए जा सकते हैं, लेकिन इस बार पांच पद जानबूझकर खाली रखे जा रहे हैं, जिन्हें भविष्य में राजनीतिक जरूरतों के हिसाब से भरा जाएगा।
मंत्रिमंडल में 31 मंत्री, छोटे दलों को भी मौका
मंत्रिमंडल में कुल 31 मंत्री शपथ ले सकते हैं। इसके तहत:
-
JDU और बीजेपी को बराबर-बराबर 13-13 मंत्री पद
-
एलजेपी (R) को 3 मंत्री
-
हम पार्टी को 1 मंत्री
-
आरएलएम को 1 मंत्री
हालांकि कुल 36 पद बन सकते हैं, इस बार 5 पद खाली रखे गए हैं, जिन्हें भविष्य में राजनीतिक जरूरतों के हिसाब से भरा जाएगा।
बीजेपी को दो उपमुख्यमंत्री का फॉर्मूला
बीजेपी के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद, पार्टी को दो उपमुख्यमंत्री देने की सहमति बन रही है। यह फॉर्मूला यूपी मॉडल जैसा बताया जा रहा है, जिसमें क्षेत्र और सामाजिक समूहों का संतुलित प्रतिनिधित्व रखा गया है।
6 विधायकों पर एक मंत्री का अनुपात
मंत्रिमंडल विस्तार में सीटों के अनुपात के आधार पर 6 विधायकों पर एक मंत्री का फॉर्मूला लागू किया गया है। बीजेपी ने 89 सीटें जीती हैं, जबकि JDU के खाते में 85 सीटें आई हैं। एलजेपी, हम और आरएलएम ने भी गठबंधन को मजबूत किया है।
ये भी पढ़ें-कर्नाटक में सीएम पद को लेकर खींचतान तेज, हाईकमान से आज हो सकती है अहम बैठक
स्पीकर पद बीजेपी कोटे से
सूत्रों के अनुसार, विधानसभा का स्पीकर पद बीजेपी कोटे से जाएगा। यह गठबंधन में बीजेपी की बढ़ती भूमिका और उसकी संख्या को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
आज बीजेपी विधायक दल की अहम बैठक
17 नवंबर को सुबह 11 बजे पटना में बीजेपी विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक होगी। इसमें संभावित मंत्रियों की अंतिम सूची और दो उपमुख्यमंत्री पदों के नाम तय किए जाएंगे। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रह सकते हैं।
एनडीए की प्रचंड जीत ने आसान किया सत्ता मार्ग
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला है।
-
बीजेपी: 89 सीटें
-
JDU: 85 सीटें
-
एलजेपी (R): 19 सीटें
-
हम पार्टी: 5 सीटें
-
आरएलएम: 4 सीटें
इस बहुमत से सत्ता गठन का रास्ता एनडीए के लिए आसान हो गया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
