जुबिली स्पेशल डेस्क
सऊदी अरब से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। वहां एक भीषण सड़क हादसे में कम से कम 42 भारतीयों की मौत होने की सूचना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी भारतीय उमरा अदा करने के लिए सऊदी अरब गए थे और वहीं यह दर्दनाक हादसा हुआ।
बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह बस यात्रियों को लेकर मक्का से मदीना जा रही थी, तभी बस की टक्कर एक डीजल टैंकर से हो गई। टक्कर इतनी भयावह थी कि बस में सवार 42 भारतीयों की मौत की खबर है।
मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, सभी यात्री तेलंगाना के हैदराबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे के समय बस में लगभग 20 महिलाएं और 11 बच्चे सवार थे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
