- चुनाव नतीजों के बाद रोहिणी आचार्य का बड़ा बयान: “परिवार से मुझे बाहर किया गया”
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के एक दिन बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने परिवार से दूरी बनाने का ऐलान कर राजनीतिक हलचल तेज कर दी। अब पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने परिवारिक विवाद को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं।
“मुझे परिवार से निकाल दिया गया” : रोहिणी आचार्य
पटना एयरपोर्ट पर रोहिणी ने कहा,“मेरा अब कोई परिवार नहीं है। तेजस्वी यादव, संजय यादव और रमीज़ ने मुझे परिवार से बाहर निकाल दिया है।”
उन्होंने दावा किया कि इन नामों का ज़िक्र करने पर उन्हें अपमानित किया गया। रोहिणी के शब्दों में “इन लोगों का नाम लेने पर आपको गालियां दी जाएंगी, चप्पल उठाकर मारा जाएगा।’’
“जिम्मेदारी कोई लेना नहीं चाहता”
चुनाव परिणामों के बाद आरजेडी की खराब प्रदर्शन को लेकर रोहिणी आचार्य ने पार्टी नेतृत्व पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा “पूरा देश पूछ रहा है कि पार्टी इतनी बुरी तरह क्यों हारी। जो खुद को चाणक्य बताता है, जवाब तो उसी से पूछना चाहिए। कार्यकर्ता सवाल कर रहा है, जनता सवाल कर रही है पार्टी का हाल ऐसा क्यों हुआ?”
उन्होंने आरोप लगाया कि संजय यादव और रमीज़ अहम सवाल उठाने वालों को अपमानित करते हैं।
“इनके नाम लेने पर लोगों को घर से निकाल दिया जाता है, गालियां दी जाती हैं और बेइज्जत किया जाता है।”
रोहिणी ने राजनीति और परिवार से बनाई दूरी
शनिवार (15 नवंबर) को रोहिणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट कर राजनीति छोड़ने और परिवार से अलग होने की घोषणा की थी। उन्होंने लिखा था “मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं। संजय यादव और रमीज़ ने मुझसे ऐसा करने को कहा था। मैं सारी जिम्मेदारी खुद ले रही हूं।”
इस घटनाक्रम के बाद आरजेडी खेमे में हलचल और तेज हो गई है, जबकि पार्टी की ओर से इस पर अब तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
VIDEO | Rohini Acharya, daughter of former Bihar CM and RJD chief Lalu Prasad Yadav, reaches Patna airport. She said, "I don't have a family. You should go and ask Tejashwi Yadav, Sanjay Yadav, and Rameez. They are the ones who threw me out of the family. They do not want to take… pic.twitter.com/uccoPgie9e
— Press Trust of India (@PTI_News) November 15, 2025
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
