Saturday - 15 November 2025 - 11:56 AM

एनडीए की प्रचंड जीत के बाद CM चेहरे पर सस्पेंस, JDU नेता श्याम रजक का बड़ा बयान

जुबिली न्यूज डेस्क 

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों ने राज्य की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है। एनडीए ने शानदार जीत दर्ज कर सत्ता में दमदार वापसी की है, लेकिन जीत के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा?
नीतीश कुमार अब तक नौ बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं, लेकिन इस बार चर्चाएँ तेज हैं कि क्या गठबंधन उन्हें ही फिर से आगे करेगा या कोई नया चेहरा उभरकर सामने आएगा।

JDU नेता श्याम रजक ने दिया बड़ा बयान

सीएम चेहरे को लेकर चल रही अटकलों के बीच जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने स्पष्ट कर दिया कि एनडीए में पूरा मतैक्य है। उन्होंने कहा—“पूरा एनडीए एकजुट है। पांडव एकजुट हैं। हमने नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा है। वही हमारे मुख्यमंत्री हैं और आगे भी रहेंगे।” श्याम रजक के इस बयान को राजनीतिक हलकों में नीतीश कुमार के समर्थन में एक महत्वपूर्ण संकेत माना जा रहा है।

भाजपा नेता विनोद तावड़े के बयान से बढ़ी चर्चा

गौरतलब है कि एनडीए की जीत के बाद भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने कहा था कि “अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला पांचों पार्टियां मिलकर करेंगी।” हालांकि उन्होंने यह भी दोहराया कि चुनाव नीतीश के नेतृत्व में लड़ा गया है।
तावड़े के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में यह चर्चा और तेज हो गई कि क्या एनडीए इस बार किसी नए चेहरे पर विचार कर सकता है।

नीतीश कुमार ने मतदाताओं को कहा धन्यवाद

भारी बहुमत हासिल होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की जनता का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा—“बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राज्यवासियों ने हमें भारी बहुमत देकर हमारी सरकार के प्रति विश्वास जताया है। इसके लिए सभी सम्मानित मतदाताओं को मेरा नमन, हृदय से आभार एवं धन्यवाद।”

ये भी पढ़ें-श्रावस्ती में बड़ा हादसा: जहरीले बीज खाने से 30 बच्चे बीमार, 10 की हालत गंभीर

एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि आने वाले दिनों में बिहार का नया मुख्यमंत्री कौन होगा—नीतीश कुमार या गठबंधन का कोई नया चेहरा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com