- ट्रंप ने BBC को भेजा कानूनी नोटिस
- चार साल पुरानी एडिटेड वीडियो पर जताई नाराज़गी
बीबीसी ने मांगी माफी : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक एडिटेड वीडियो को लेकर BBC पर 1 अरब डॉलर का मुकदमा ठोकने की चेतावनी दी है… उनका आरोप है कि बीबीसी ने उनके पुराने भाषण को तोड़-मरोड़कर पेश किया, जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचा… वहीं BBC ने एडिटिंग में हुई गलती स्वीकार करते हुए माफी तो मांगी है, लेकिन मानहानि के आरोपों को बिल्कुल आधारहीन बताया है …
जुबिली स्पेशल डेस्क
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (BBC) पर 1 अरब डॉलर (लगभग ₹8,400 करोड़) का मानहानि मुकदमा दायर करने की चेतावनी दी है। ट्रंप की कानूनी टीम ने चैनल को औपचारिक नोटिस भी भेजा है। पूरा विवाद एक एडिटेड वीडियो को लेकर है, जिसे ट्रंप ने “भ्रामक” और “राजनीतिक पक्षपात” का उदाहरण बताया था।
बीबीसी ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए व्हाइट हाउस को एक पत्र भेजा है। चेयरमैन समीर शाह ने माना कि वीडियो एडिटिंग में गलती हुई थी और इससे गलतफहमी पैदा हुई। हालांकि, उन्होंने साफ कहा कि इसमें किसी तरह की “जानबूझकर की गई छेड़छाड़” नहीं थी और ट्रंप द्वारा लगाए गए मानहानि के आरोपों का “कोई कानूनी आधार” नहीं बनता।

किस बयान पर हुआ विवाद?
यह विवाद करीब चार साल पुरानी उस वीडियो का है, जब अमेरिकी कांग्रेस जो बाइडेन की जीत की पुष्टि करने वाली थी। उस वक्त ट्रंप ने अपने समर्थकों से कहा था “शांति से और देशभक्ति के साथ अपनी आवाज बुलंद करें।”
हालांकि, एक और बयान में उन्होंने यह भी कहा था “अगर तुम जमकर लड़ाई नहीं करोगे, तो तुम्हारा देश नहीं बचेगा।”
बीबीसी पर आरोप है कि उसने इन बयानों को तोड़-मरोड़कर अलग संदर्भ में पेश किया और वीडियो में ऐसे तरीके से शामिल किया जिससे ट्रंप की छवि को नुकसान पहुंचे। इसी वजह से ट्रंप ने तीखी आपत्ति जताई थी।
विवाद बढ़ने के बाद बीबीसी के भीतर कई लोगों को इस्तीफा भी देना पड़ा था।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
