जुबिली स्पेशल डेस्क
पुणे के नवले पुल पर गुरुवार (13 नवंबर) शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मुंबई-बेंगलुरु हाईवे पर दो कंटेनर ट्रक आपस में टकरा गए, जिससे एक ट्रक में आग लग गई। इसी दौरान बीच में फंसी एक कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कार में सवार सभी लोग जिंदा जल गए।
अग्निशमन विभाग के मुताबिक अब तक 8 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि आशंका जताई जा रही है कि कुछ और लोग जलते वाहनों में फंसे हो सकते हैं। इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है।
पुलिस के अनुसार, दुर्घटना के बाद दोनों ट्रक और कार आग के गोले में तब्दील हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास पहुंचना मुश्किल हो गया। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और हादसे के कारणों की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि फिलहाल प्राथमिकता घायलों को तुरंत इलाज उपलब्ध कराना है।
भीषण टक्कर और आगजनी के कारण मुंबई-बेंगलुरु हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करें।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
