Thursday - 13 November 2025 - 12:15 PM

दिल्ली के महिपालपुर में धमाके जैसी आवाज़ से मचा हड़कंप, जानें क्या हुआ

जुबिली न्यूज डेस्क

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के महिपालपुर इलाके में गुरुवार सुबह धमाके जैसी तेज़ आवाज़ सुनाई देने से इलाके में अफरातफरी मच गई। धमाका रैडिसन होटल के पास हुआ, जिसके बाद लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर डिपार्टमेंट को सूचना दी।


दिल्ली फायर सर्विस को सुबह 9 बजकर 18 मिनट पर कॉल मिली, जिसके बाद दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।हालांकि, दिल्ली पुलिस ने जांच के बाद पुष्टि की है कि धमाका किसी विस्फोटक पदार्थ के कारण नहीं बल्कि DTC बस के टायर फटने से हुआ था।

पुलिस ने कहा – “कोई संदिग्ध चीज़ नहीं मिली”

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मौके से कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नहीं मिला। पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने इलाके की गहन तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया।

डीसीपी साउथ-वेस्ट ने बताया, “महिपालपुर स्थित रैडिसन होटल के पास विस्फोट की सूचना मिली थी। जब हमारी टीम मौके पर पहुंची, तो जांच में सामने आया कि यह आवाज़ धौला कुआं की ओर जा रही एक डीटीसी बस का पिछला टायर फटने के कारण आई थी। स्थिति पूरी तरह सामान्य है और किसी तरह की चिंता की बात नहीं है।”

लाल किले ब्लास्ट के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट

गौरतलब है कि 10 नवंबर को दिल्ली के लाल किले के पास हुए ब्लास्ट के बाद से राजधानी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
उस धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उस ब्लास्ट की जांच में फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल का कनेक्शन सामने आया था, जिसमें कई संदिग्ध आतंकी डॉक्टरों को गिरफ्तार किया गया था। उनके पास से 2900 किलोग्राम विस्फोटक और कई हथियार बरामद किए गए थे।

ऐसे में महिपालपुर जैसी जगह पर धमाके की आवाज़ सुनते ही लोग एक बार फिर सहम गए और इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

फायर ब्रिगेड और पुलिस की संयुक्त जांच

धमाके की आवाज़ के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड, दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीमें मौके पर पहुंचीं।
पूरे इलाके की तलाशी ली गई, आस-पास के CCTV फुटेज खंगाले गए और स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई।

फायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया कि “कॉलर ने धमाके की सूचना दी थी, लेकिन मौके पर जाकर पाया गया कि धमाका किसी विस्फोटक से नहीं बल्कि टायर फटने की वजह से हुआ था।”

लोगों में डर, लेकिन स्थिति सामान्य

स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाके की आवाज़ बहुत तेज़ थी, जिसके कारण उन्हें कुछ देर के लिए लगा कि कोई बड़ा ब्लास्ट हुआ है।हालांकि पुलिस की पुष्टि के बाद अब इलाके में स्थिति सामान्य है। सुरक्षा एजेंसियों ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com