जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। महिला एथलीट को अधिक अवसर और पहचान दिलाने के उद्देश्य से राजधानी लखनऊ में प्रथम अस्मिता खेलो इंडिया महिला एथलेटिक्स लीग का आयोजन 22 नवंबर 2025 को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में किया जाएगा।
लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव बीआर वरुण ने बताया कि दक्षिण एशियाई एथलेटिक्स फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. ललित भनोट, एथलेटिक्स फैडरेशन ऑफ इंडिया व केंद्रीय खेल व युवा मामला मंत्रालय के संयुक्त प्रयास से लीग का आयोजन पूरे देश में हो रहा है। इसका उद्देश्य एथलेटिक्स में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना और कम उम्र में ही प्रतिभाशाली एथलीट्स की पहचान करना हैं।
दक्षिण एशियाई एथलेटिक्स फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. ललित भनोट ने कहा कि महिला एथलेटिक्स लीग के माध्यम से हमारा लक्ष्य है कि देशभर की प्रतिभाशाली बेटियों को मंच मिले और वे भविष्य में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करें।
लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल सागर ने बताया कि इस लीग का आयोजन लखनऊ में पहली बार हो रहा है। लीग में अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग की महिला खिलाड़ियों के बीच विभिन्न एथलेटिक्स स्पर्धाएँ आयोजित की जाएंगी।
उन्होने बताया कि कहा कि इस लीग में प्रतिभाग के लिए अंडर-14 आयु वर्ग की खिलाड़ियों का जन्म 21 दिसंबर से 2011 से 20 दिसंबर 2013 के बीच एवं अंडर-16 आयु वर्ग की खिलाड़ियों का जन्म 21 दिसंबर 2009 से 20 दिसंबर 2011 के मध्य होना चाहिए। लीग में केवल लखनऊ जिले की ही महिला खिलाड़ी भाग ले सकेंगी।
एसोसिएशन के सचिव बीआर वरुण ने बताया कि सभी खिलाड़ियों को अपने साथ आधार कार्ड एवं जन्म प्रमाण पत्र साथ लेकर आना होगा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल खेलों में महिलाओं की भागीदारी को सशक्त बनाएगा, बल्कि लखनऊ की युवा एथलीट्स के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का एक सुनहरा अवसर भी प्रदान करेगा। इच्छुक खिलाड़ी गूगल लिंक https://drive.google.com/drive/folders/1-Qy7RxNLAKS0YQ5RArSoHrSszNzIlO6h?usp=drive_link पर आवेदन कर सकते हैँ।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
